news-details

छत्तीसगढ़ संदेश द्वारा नकली कीटनाशक दवाई बिक्री की शिकायत के बाद जिले में जांच के लिए 9 टीम गठित, 53 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए, 21 विक्रय केंद्र को नोटिस...

जिले में किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ सन्देश को नकली कीटनाशक दवाई बिक्री होने की बात बताई जा रही थी, जिसकी शिकायत हमारे संवाददाता ने कृषि विभाग को की थी, जिसके बाद कृषि विभाग अलर्ट हो गया है और जिले में दुकानों में नकली कीटनाशक की जांच के लिए 9 टीम बनाई गई है.

कृषि विभाग के उपसंचालक एमआर तिग्गा ने बताया कि जिले में अभी तक 53 कीटनाशक दवा के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया है, वहीं 21 कीटनाशक विक्रय केंद्र के संचालकों को जांच के दौरान अनियमितता मिलने पर नोटिस जारी किया गया है.

कृषि उपसंचालक का कहना है कि नकली कीटनाशक की जहां भी शिकायत मिलेगी, वहां टीम जाकर जांच कर रही है. जिले में 9 टीम गठित है, वह सतत जांच कर रही है. आगे में इस तरह की जांच और कार्रवाई जारी रहेगी.




अन्य सम्बंधित खबरें