news-details

मरीजों को हो रही वाहन सुविधा की परेशानियों को देखते हुए....लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर अस्पताल परिसर में शुभारंभ किया...

सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे वर्षों से आसपास के अंचल के मरीजों को हो रही वाहन सुविधा की परेशानियों को देखते हुए सारंगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ( उपाध्यक्ष अनु जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन ) ने मंत्री गण एवं जिला कलेक्टर को खनिज न्यास मद से सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस देने की अनुशंसा की थी। इसके पूर्व भी विधायक ने एंबुलेंस के लिए अथक प्रयास किया था, अंततः जिले के कलेक्टर भीम सिंह जी ने सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लगभग ₹26 लाख की राशि का सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस प्रदाय किया। जिसका शुभारंभ लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने हरी झंडी दिखाकर अस्पताल परिसर में शुभारंभ किया। 

उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री तथा उमेश पटेल जिला कलेक्टर सारंगढ़ विधायक को आभार जताया। गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले शासन की तरफ से सारंगढ़ को एक और एंबुलेंस प्राप्त हुआ था अब सारंगढ़ में दो नए एंबुलेंस वाहन मरीजों की सुविधा के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगे। उक्त अवसर पर बीएमओ डॉ दृतलहरें ने विधायक व अतिथियों का अभिवादन किया और उनकी अगुवाई में जिला कांग्रेस के महामंत्री संजय दुबे महाराज जी ने पूजा अर्चना की। 

विधायक ने श्रीफल छोड़कर एंबुलेंस वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए शुभारंभ किया। उपस्थित वरिष्ठ जन ने दीप प्रज्वलित किया। उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, संजय दुबे, कांग्रेस अध्यक्षगण पुरुषोत्तम साहू, विष्णु चंद्रा, पवन अग्रवाल , गनपतसेवादल, गोल्डी नायक जिला प्रवक्ता, रविंद्र नंदे, प्रमोद मिश्रा सोसायटी अध्यक्ष, राकेश पटेल, सरिता गोपाल महिला कांग्रेस अध्यक्ष, महेंद्र गुप्ता युवा कांग्रेस अध्यक्ष, बबलू वहीदार एल्डरमैन राजकमल अग्रवाल, कमल यादव, राकेश जाटवर, रामसिंह ठाकुर, भोला अग्रवाल, सोशल मीडिया से सत्यम बाजपेई, मिलन दास महंत, केशव महिलाने, राकेश रात्रे, कोमल इज़ारदार,चिंता पटेल, लाल बहादुर चंद्रा, रमेश पटेल, हेमंत चंद्रा, अरुन निषाद राजेश आनंद जी पूर्व पार्षद के साथ अस्पताल प्रबंधन से डॉ धृतलहरें बीएमओ, डॉ साय, बीपीएम केशव जयसवाल,मुकेश यादव, देवांगन, अनुज कठोतिया, स्टाफ नर्स, विष्णु मेहर ( चालक) आदि शामिल रहे।*            

*सारंगढ़ स्वास्थ्य सुविधाओं में वाहन सुविधा आम जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की लंबी मांग रही है। सारंगढ़ की मीडिया ने भी कई बार जर जर वाहन को लेकर निरंतर समाचार प्रकाशित किए हैं सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जर्जर वाहनों की जगह नए एंबुलेंस की निरंतर मांग रही है स्वास्थ्य सुविधाओं में आम जनता को लाभ देते हुए पूर्व महीने शासन की तरफ से एक एंबुलेंस मिला था और आज खनिज न्यास मद से सम्मानीय मंत्री गणों और जिला कलेक्टर के द्वारा यह एंबुलेंस प्रदाय किया गया है। लगभग यह सर्व सुविधा युक्त है सारंगढ़ की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं में इसका भरपूर लाभ मिलेगा।

सारंगढ़ विधायक उत्त्तरी गनपत जांगड़े जी ने सम्माननीय मंत्री गण से एवं जिला कलेक्टर से निरंतर एंबुलेंस देने की मांग की थी। खनिज न्यास मद में अपनी अनुशंसा से अपने कई कार्यों को अलग कर उक्त कार्य जो कि लगभग ₹26 लाख राशि की सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस वाहन सारंगढ़ स्वास्थ्य विभाग और सारंगढ़ की जनता के स्वास्थ्य लाभ के लिए उन्हें उपलब्ध कराया है। पूरा कांग्रेस परिवार और सभी की ओर से मैं उन्हें बधाई देता हूं। इनका यह प्रयास सारंगढ़ की स्वास्थ्य सुविधाओं में हमेशा गिना जाएगा




अन्य सम्बंधित खबरें