news-details

बसना : शिकार के लिए लगाए गए विधुत वायर के चपेट में आकर एक व्यक्ति की मृत्यु.

क्षेत्र में नही थम रहा जंगली जानवरों का शिकार, आम लोगो का जीवन भी खतरे में

बसना थाना अंतर्गत जंगली जानवरों को शिकार के इरादे से लगाए गए विधुत वायर के चपेट में आकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई.

बसना थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बोइरडीह में विद्युत करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक पांडू कुमार पिता विभीषण कुमार 50 वर्ष निवासी बोइरडीह 24 नवम्बर को अपने घर से पिरदा (कटेल) जा रहा था, इसी दौरान बोइरडीह के मध्य पहाड़ी के नीचे से पगडंडी के रास्ते अज्ञात लोगों के द्वारा जंगली जानवर को फंसाने के लिए जीआई तार बिछाया गया था, जिसके करंट लगने से व्यक्ति की मौत हो गई.

इधर मृतक के घर वाले उक्त व्यक्ति के घर नहीं आने से ढूंढने लगे, और ढूंढने हुये उन्हें  पहाड़ के निचे पगडंडी मार्ग के नीचे विद्युत प्रवाहीत तार के पास व्यक्ति का शव मिला.

शव के हाथ कोहनी और कई जगह जलने के निशान मिले है, घटना स्थल पर बसना पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. और बसना पुलिस द्वारा मर्म कायम किया गया है.

गौरतलब है कि बसना थाना अंतर्गत जंगली जानवरो को फंसाने के लिए बिछाए गए विधुत वायर में फँसकर आम लोगों की जान जा रही है, इसके पहले क्षेत्र में कई मामले आ चुके है जिससे जँगली जानवरो के साथ आम लोगो का भी जन्दगी खतरे में है.




अन्य सम्बंधित खबरें