news-details

बागबाहरा : पीकअप वाहन के ठोकर से मोटर सायकल क्षतिग्रस्त.

थाना बागबाहरा अंतर्गत सुखरीडबरी कृषि उपज मंडी के पास पीकअप वाहन के ठोकर से मोटर सायकल क्षतिग्रस्त होने पर मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि प्रेमलता ठाकुर वर्ग -01 शिक्षिका के पद पर पदस्थ है. 17 दिसम्बर 2020 को वह छुट्टी में ग्राम बैरक से अपनी ग्राम सुखरीडबरी आयी थी. 28 दिसम्बर 2020 को ग्राम बिहाझर में परिवार में शादी कार्यक्रम था जिसमें सम्मिलित होने अपने पिताजी नंद कुमार ठाकुर के मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GR 1969 में वह एवं उसकी मां कंचन ठाकुर बैठ कर ग्राम बिहाझर जा रहे थे मोटर सायकल को उसके पिताजी नंद कुमार ठाकुर चला रहा था.


ग्राम सुखरीडबरी से बिहाझर जाते समय 12:00 बजे जैसे ही उन लोग सुखरीडबरी कृषि उपज मंडी के पास पहुंचे थे वैसे ही पीकअप वाहन क्रमांक CG 04 MH 1592 का चालक अपनी वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे उसके दाहिने हाथ में चोट लगी है एवं उसके पिताजी के गर्दन एवं जबडा में चोट लगी है एवं उसकी मां कंचन ठाकुर के बांये कंधा में चोट लगी है एवं मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया है। फिर उसी समय वाहन 112 के माध्यम से उन लोग प्राथमिक उपचार हेतु शासकीय अस्पताल बागबाहरा गये वहां से डाक्टर साहब द्वारा रिफर करने पर उन लोग ईलाज हेतु नारायणा अस्पताल रायपुर चले गये।

घटना को दनादर ध्रुव भानपूर एवं रामसिंग केंवट दाबपाली के लोग देखे है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.






अन्य सम्बंधित खबरें