news

नेशनल हाइवे सांकरा से झगरेनडीह तक 16 किलोमीटर लम्बा डामरीकरण मार्ग का निर्माण कई ग्रामीण अंचल के लोगो को मिलेगा राहत

सांकरा के नेशनल हाइवे से बसना से बिलाईगढ़ मार्ग को जोड़ने वाले ग्राम झगरेन डीह तक 16 किलोमीटर लम्बा और 5 मीटर चौड़ा वाला मार्ग का निर्माण शुरू हो गया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पहुँच मार्ग के तहत इस मार्ग में कार्य जारी है बता दे कि मार्ग पूरी तरह से ध्वशत हो चुका था मार्ग में गिट्टी बोल्डर उखड़ कर आ चुके थे 16 किलोमीटर के इस मार्ग को सफर करने में मार्ग के खराबी के कारण 2 घण्ठे का समय लग जाता था मार्ग खराब होने के कारण भी कई दुर्घनाग्रस्त भी हो चुके है.

पिथौरा ब्लॉक के पिरदा बम्हनी पथरला सहित लगभग 70 से 100 गांव के ग्रामीणों के लिए ब्लॉक मुख्यालय पहुँचने के लिए उपयोग करते है मार्ग में एक बार फिर डामरीकरण मार्ग के बन जाने से लोगो को पिथौरा ब्लॉक मुख्यालय आने जाने ने राहत मिलेगी बता दे कि सांकरा झगरेनडीह मार्ग के आजु बाजू जंगलों के बीचों बीच यह मार्ग बना है सफर के दौरान अच्छा लगता है.

मामले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पहुँच मार्ग के जिला अधिकारी अंसारी से चर्चा करने पर बताया कि लगभग 8 करोड़ की लागत से लगभग 16 किलोमीटर लम्बा और 5 मीटर चौड़ा मार्ग का निर्माण जारी है अभी मुरमिकरण और गिट्टी बिछाने का कार्य जारी है लगभग मार्च अप्रैल में मार्ग को पूरा कर लिया जाएगा.




अन्य सम्बंधित खबरें