news-details

जिओ ने बदला 11 रुपये वाला प्लान, अब मिलेगा पहले से ज्यादा डेटा

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने एक सस्ते प्लान में बदलाव किया है। यह जियो का 11 रुपये वाला 4G डेटा वाउचर है। जियो के इस प्लान में अब डेटा बेनेफिट को बढ़ाया गया है। जियो के 11 रुपये वाले वाउचर में अब अनलिमिटेड 1GB डेटा मिलेगा। यह डेटा, बेस प्लान की वैलिडिटी तक चलेगा। जियो के इस वाउचर में पहले 800 MB डेटा मिलता था, अब मिलने वाले डेटा को 200 MB बढ़ाकर टोटल 1GB कर दिया गया है।

101 रुपये वाले वाउचर में 12GB डेटा

अगर रिलायंस जियो के दूसरे 4G डेटा वाउचर्स की बात करें तो कंपनी के पास 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये वाले डेटा वाउचर भी हैं। जियो के इन प्लान्स में क्रमशः 2GB, 6GB और 12GB डेटा मिलता है। ये प्लान, आपके मौजूदा प्लान के खत्म होने तक चलते हैं। यह सारे जियो के ऐड-ऑन प्लान हैं और स्टैंडअलोन प्लान्स की तरह काम नहीं करते हैं।

50GB तक डेटा देने वाले स्टैंडअलोन प्लान

रिलायंस जियो के पास 151 रुपये, 201 रुपये और 251 रुपये वाले स्टैंडअलोन डेटा प्लान्स भी हैं। जियो के ये प्लान 'वर्क फ्रॉम होम' डेटा प्लान कैटेगरी में आते हैं। जियो के 151 रुपये वाले प्लान में 30GB डेटा मिलता है। वहीं, 201 रुपये वाले प्लान में 40GB और 251 रुपये वाले प्लान में 50GB डेटा मिलता है। इनकी वैलिडिटी 30 दिन के लिए है। जियो के 11 रुपये वाले डेटा वाउचर में डेटा बढ़ने वाली बात सबसे पहले PriceBaba को पता लगी। एयरटेल ने भी बुधवार को अपने 78 और 248 रुपये वाले डेटा वाउचर्स पेश किए हैं। 78 रुपये वाले प्लान में 5GB और 248 रुपये वाले वाउचर में 25GB डेटा मिल रहा है। इसके अलावा, इन वाउचर्स में Wynk म्यूजिक का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

रिलायंस जियो ने 1 जनवरी 2021 से अपने प्रीपेड प्लान्स में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा देना शुरू कर दिया है। इससे पहले, जियो के प्लान्स में जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री थी,, लेकिन दूसरे नेटवर्क के नंबर पर कॉल करने के लिए प्लान्स के हिसाब से नॉन जियो मिनट मिलते थे।




अन्य सम्बंधित खबरें