news-details

अवैध गुटखा विनिर्माण मामले में लगभग 5.9 करोड़ रुपये के दायित्व के साथ एक और गिरफ्तार

बिना पंजीकरण और शुल्‍क का भुगतान किए बिना 'सुहाना गोल्‍ड' और 'एसएचके' ब्रांड के तहत गुटखा/ पान मसाला/ तंबाकू उत्पाद के अवैध निर्माण और गुप्त तरीके से आपूर्ति के संबंध में मिली खुफिया पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली के केंद्रीय कर अपवंचनारोधी अधिकारियों ने एक अभियान चलाया था जिसके तहत एक रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था और 02.01.2021 को इस मामले में एक प्रमुख व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। आगे मिली खुफिया जानकारी और विभिन्‍न जगहों पर छापेमारी के आधार पर 16.02.2021 को दोनों प्रमुख संचालकों को गिरफ्तार किया गया था।

जांच के दौरान सुराग के आधार पर विभिन्‍न जगहों पर छापेमारी की गई और पता चला कि 'एसएचके' गुटखा बनाने वाली 5 अन्‍य एफएफएस मशीनें परिचालन में थीं। इस अवैध विनिर्माण के प्रभारी व्‍यक्ति फूल चंद यादव ने अपने बयान में अपनी संलिप्‍तता और करीब 5.9 करोड़ रुपये के दायित्‍व को स्‍वीकार किया है। उन्‍हें सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 132 के तहत 18.02.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इस मामले में अब तक सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।




अन्य सम्बंधित खबरें