news-details

प्राकृतिक आपदा से 5 लोगों की असामायिक मृत्यु पर वारिसानों को सहायता राशि स्वीकृत..

अनुविभाग धरमजयगढ़ अंतर्गत 5 लोगों की प्राकृतिक आपदा के तहत असामायिक मृत्यु होने पर कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात एसडीएम धरमजयगढ़ द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान अनुसार मृतक के नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

कलेक्टर कार्यालय, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील धरमजयगढ़ अंतर्गत ग्राम-चंद्रशेखरपुर की दिप्ती यादव की 16 सितम्बर 2020 को सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पति-कन्हैया यादव को 4 लाख रुपये, ग्राम-कुमरता की कु.चन्द्रिका सिदार की 3 अक्टूबर 2019 को सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके बड़े पिता महलसाय को 4 लाख रुपये, ग्राम-टेढासेमर (विजयपुर)की दीपिका कोरवा की 7 जून 2020 को सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पिता आनंदराम को 4 लाख रुपये, ग्राम-दुर्गापुर के हंसाराम राठिया की 23 सितम्बर 2020 को मधुमक्खी कांटने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र दलसिंह राठिया को 4 लाख रुपये तथा ग्राम-कोदवारीपारा के आनंदराम की 30 सितम्बर 2020 को पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी धनकुवर को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।




अन्य सम्बंधित खबरें