news-details

महासमुंद : जिले के सभी जनपद पंचायत मुख्यालय पर होगा रोजगार मेला

रोजगार मेला में आए पात्र सैकड़ों युवाओं को दिया जाएगा रोजगार तथा स्व-रोजगार

कलेक्टर  डोमन सिंह के निर्देश पर जिले के युवाओं तथा महिलाओं को रोजगार तथा स्व-रोजगार से विभिन्न गतिविधियों में जोड़ने के लिए जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री अशोक साहू ने बताया कि जिले में संकल्प परियोजना अंतर्गत कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय एवं प्रशासकीय विभाग द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन 27 फरवरी को जनपद पंचायत बसना से प्रारम्भ किया गया था।

अशोक साहू ने बताया कि भारत सरकार की ‘‘संकल्प परियोजना‘‘ अंतर्गत जिले के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण से लाभान्वित कर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए विकासखंड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें बुधवार 03 मार्च को आयोजित जनपद पंचायत महासमुन्द में रोजगार मेले के शिविर में लाइवलीहुड काॅलेज महासमुंद द्वारा 30, दीनदयाल ग्रामीण कौशल योजना के तहत् 12, दीनबंधु फाऊंडेशन द्वारा 05, प्रथम एजुकेशन द्वारा 05, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र द्वारा 53, सेफ एजुकेशन द्वारा 21, रूंगटा काॅलेज सन स्किल द्वारा 28, आईसीआईसीआई एकेडमी आॅफ स्किल ट्रेनिंग द्वारा 35 आवेदकों के प्रशिक्षण के लिए प्रकरण तैयार कराए गए। इसके अलावा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा ऋण प्रकरण के लिए 15 आवेदन भराए गए। 

एलआईसी एजेंट के लिए 03, रोजगार कार्यालय द्वारा 33 आवेदकों को रोजगार के लिए प्राथमिक चयन किया गया।  आगामी शिविर 06 मार्च को जनपद पंचायत सरायपाली, 10 मार्च को जनपद पंचायत पिथौरा में एवं 12 मार्च को जनपद पंचायत बागबाहरा में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक से हितग्राही सम्मिलित होकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, विधायक प्रतिनिधि श्री दाऊलाल चंद्राकर, श्री सेवन लाल चंद्राकर, श्री राजेन्द्र चंद्राकर, श्रीमती त्रिलोकी ध्रुव, श्री हेमन्त डड़सेना, श्री कुणाल चंद्राकर, श्री दिग्विजय साहू, श्री धासू राम दीवान सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं आवेदकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें