news-details

महासमुन्द : जायसवाल को मिला बंटन, विलेख का प्रमाण पत्र 7500 वर्ग फीट योजना का लाभ लेकर शासन को दिया धन्यवाद

राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना में से एक नगरीय क्षेत्रों के शासकीय भूमि में कई वर्षो से किए अतिक्रामकों को शासकीय भू-खण्ड का भू स्वामी हक में व्यवस्थापन, बंटन, विलेख का वितरण किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्ग फीट तक की शासकीय भूमि का आबंटन तथा अतिक्रमित 7500 वर्ग फीट तक की शासकीय भूमि के व्यवस्थापन का अधिकार शासन द्वारा जिला कलेक्टर को प्रदान किया गया है।कलेक्टर डोमन सिंह ने अपनी हर बैठक में राजस्व अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्ग फीट का लाभ दिलानें के लिए कह रहें हैं। इसी कड़ी में जिले के राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्ग फीट तक की शासकीय भूमि के अतिक्रामकों को राज्य शासन के मंशानुरूप जिले के हितग्राहियों को व्यक्तिगत और भूस्वामित्व का लाभ दिया जा रहा है। जिससे कई लोग अपने जरूरत के अनुसार से मकान, दुकान एवं अन्य उपयोगी कार्यों के लिए बना सकते हैं।

अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारी महासमुन्द सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि राज्य शासन की इसयोजना के तहत् नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भू-खण्ड का भूमि स्वामी हक में व्यवस्थान, बंटन, विलेख का प्रमाण पत्र महासमुन्द निवासी सुरेन्द्र जायसवाल को उनके निवास पर जाकर तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा ने सौंपा। इस पर  जायसवाल एवं उनके परिजनों ने शासन के नए प्रावधानों का लाभ पाकर राज्य शासन और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की यह योजना हम जैसे लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही है। अब हम इस योजना का लाभ लेकर बेफिक्र हो गए है। अब हमें सुकुन की नींद आती है।




अन्य सम्बंधित खबरें