news-details

33वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा कुर्सेल ग्रामवासीयों के लिए पेयजल व प्रकाश आपूर्ति हेतु नलकूप खनन व सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया गया

सशस्त्र सीमा बल 33 वीं वाहिनी केंवटी के कमांडेंट विजय सिंह के मार्गदर्शन में करोना नियमों का पालन करते हुए दिनांक-05/03/2021 को सीओबी बर्रेबेड़ा, अंतागढ़, कांकेर (छ.ग.) द्वारा ग्राम कुर्सेल में सामाजिक चेतना अभियान अंतर्गत नागरिक गतिविधियां क्रार्यक्रम 20-21का आयोजन किया गया इस अवसर पर ग्राम कुर्सेल के गायता- मेहतर आचंला कि उपस्थिति में सीओबी बर्रेबेड़ा के सहायक कमांडेंट पवन कुमार द्वारा गांव कुर्सेल में पेयजल आपूर्ति हेतु नलकूप खनन घोटूल सामुदायिक भवन प्रांगण में करवाया गया नलकूप खनन करते-करते जब पानी निकालना चालु हुआ तो ग्रामीणों के चेहरों में मुस्कान दिखने लगी व पेय जल समस्या से अब निजात मिलने के बाते करने लगे व सोलर स्ट्रीट लाइट (घोटूल,शितला मंदिर,कोसमपारा सामुदायिक स्थानों) स्थापित किया गया इस अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुए सहायक कमांडेंट पवन कुमार द्वारा बल के कार्य क्षेत्र रावघाट रेलवे प्रोजेक्ट निर्माण को सुरक्षा प्रदान करने के कर्तव्य निर्वाह के साथ-साथ सामाजिक विकास के लिए क्षेत्र के जरूरतों के मुताबिक विभिन्न शिविर आयोजित करते आ रहे है 

जिसमें ग्रामीण जनताओं की सहभागिता बनाये रहें गांव कि समस्याओं से अवगत कराते रहे हमें तभी हम समस्याओं के समाधान हेतु कार्यवाही करेगे तभी इन क्षेत्रों का विकास होगा तत्पश्चात ग्रामीणों द्वारा बल के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को नलकूप खनन कर हमारे पेय जल समस्या दुर करने व गांव कि सामुदायिक स्थानों में प्रकाश व्यवस्था प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ऐसे ही आगे भी बल व ग्रामीणों के बीच सामंजस्य बनाए रहने को कहा इस अवसर पर ग्राम कुर्सेल के मंगूराम, दयाराम, अजार सिंह,मनोज कुमार,मानसिंह, साधना, हरिराम, भुवन सिंह श्रीमती शिववती,कु. सवित्री,कु.मेहतरिन, श्रीमती कविता, श्रीमती प्रमिला, श्रीमती सकुन्तला , श्रीमती भुवनेश्वरी , श्रीमती बुधोनतीन व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे|




अन्य सम्बंधित खबरें