news-details

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अब छाएगा राजधानी का नाम, रंगोली आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी रचने जा रहे नया कीर्तिमान

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की दौड़ में अब राजधानी रायपुर भी शामिल होने जा रहा है राजधानी में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने की ललक और कुछ नया कर गुजरने की टीस ने इस कलाकार को इस हद तक प्रभावित कर दिया कि अब राजधानी के जाने-माने कलाकार ने रायपुर स्थित गुजरात शाला संस्थान में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा पोट्रेट रंगोली बनाने का ऐलान किया है।

बसना शहर के रंगोली आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी गुजराती शाला संस्थान देवेंद्र नगर में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए नरेंद्र मोदी की 60*50 फीट की बड़ी रंगोली बनाने जा रहे हैं। भव्य रंगोली आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह होंगे वहीं विशेष अतिथि के रुप में शताब्दी पांडे,बसंत साहू नारायण भाई पटेल व राजेश अवस्थी उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन 24 मार्च को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा वही यह कार्यक्रम सरकार द्वारा कोरोनावायरस के मद्देनजर दिए गए सभी गाइडलाइंस के तहत आयोजित किया जाएगा,इसकी जानकारी रुपानंद साव ने दी।




अन्य सम्बंधित खबरें