news-details

संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के पीछे शासन की लचर व्यवस्था-केराबाई मनहर

सारंगढ़। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस ने क्षेत्र में हजारों लोगो को अपनी चपेट में ले लिया है, इसमें कुछ गलती आम लोगों की है तो बहुत ज्यादा लापरवाही प्रशासन की भी सामने आयी है।

इसी बीच सारंगढ़ की पूर्व विधायक केराबाई मनहर ने स्थानीय प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के पीछे शासन की लचर व्यवस्था भी है, उन्होंने अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि मैं पिछले 4-5 दिनों से शर्दी और बुखार से पीड़ित हूं, शासकीय हास्पिटल सारंगढ़ के कर्मचारी द्वारा दिनांक 30/03/2021 को कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिया गया है, लेकिन आज तक रिपोर्ट का पता नही जबकि जांच रिपोर्ट उसी दिन आ जाता है।

बहरहाल एक पूर्व विधायक का कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में यही हाल है तो आम जनता का जांच रिपोर्ट और इलाज में क्या हाल होता होगा यह चिंतनीय विषय है। ऐसी हालत आम जनता का है तो रिपोर्ट आने के पहले कितने लोगों को पॉजिटिव करता होगा। शासन और प्रशासन की इस गंदे रवैया से कोरोना की पॉज़िटिव केस दिनों दिन कई गुना बढ़ता जा रहा है। यह शासन और प्रशासन की घोर लापरवाही और उदासीनता को दर्शाता है।

केराबाई मनहर
पूर्व विधायक सारंगढ़




अन्य सम्बंधित खबरें