news-details

खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही..16 गाड़ियां जब्त..

सारंगढ़-रायगढ़ जिले के गौण खनिज ग्राम टीमरलगा-गुडेली में खनिज विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 भारी वाहनों को जप्त किया है । माइनिंग विभाग की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से क्षेत्र के खनिज माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है । जानकारी के मुताबिक पकड़े गए सभी वाहन बिना रॉयल्टी पर्ची के खनिज का अवैध परिवहन कर रहे थे

जिसपर खनिज विभाग की टीम के उमेश भार्गव , राकेश वर्मा और ए बारीक ने कार्रवाई किया।उल्लेखनीय है कि खनिज अधिकारी ए बारीक को लगातार सूचना मिल रही थी कि टिमरलगा-गुडेली में बेख़ौफ़ बिना रॉयल्टी पर्ची के खनिज का अवैध परिवहन किया जा रहा है जिस सूचना पर तड़के सुबह तकरीबन 6 बजे टीम रायगढ़ से टीमरलगा -गुडेली रवाना हुई और फिर कार्रवाई का सिलसिला शुरू हुआ। कार्यवाही करते हुए 16 गाड़ियों को जब्त किया गया है साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है।




अन्य सम्बंधित खबरें