
सुनसान जगह में नाबालिगों को रक्षा टीम की कड़ी फटकार..पढ़िए आखिर क्या है पूरा मामला..
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस की महिला रक्षा टीम जागरूकता कार्यक्रम के अलावा प्रतिदिन शहर के प्रमुख चौंक-चौराहों, बाजार, पार्क के समीप, मंदिर, तालाब आदि स्थानों पर सादे कपड़ों में पेट्रोलिंग कर लड़कियों से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर निगाह रखती है । पेट्रालिंग दौरान रक्षा टीम में कार्यरत मंजु मिश्रा एवं स्टाफ द्वारा सुनशान पर घूमते युवक-युवतियों को उनकी सुरक्षा के लिहाज से समझाईश भी दिया जाता है । इसी क्रम में आज दिनांक 06.04.2021 को रक्षा टीम को पेट्रोलिंग दौरान थाना कोतवाली अन्तर्गत कच्छवाहा तालाब के पास सुनशान जगह पर तीन लड़के व एक लड़की दिखे,
जिनमें से एक लड़का लड़की को डांट फटकार कर रहा था । रक्षा टीम मौके पर
पहुंचकर लड़की से पूछताछ करने पर लड़को को जान परिचित होना बताई, उनके बीच
झगड़ा विवाद होने की जानकारी मिलने पर प्रधान आरक्षक मंजु मिश्रा द्वारा
लड़कों को कड़ी फटकार लगाकर घर जाने की समझाईश दी व लड़की को साथ लेकर उसके घर
पहुंचाया गया । लड़की के परिजनों भी अकेले तालाब की ओर शाम के समय जाने पर
उसे डांट फटकार किये । तब रक्षा टीम के सदस्यों द्वारा नाबालिग को डांट
फटकार न करने एवं उसका विशेष ध्यान रखने की समझाईश परिजनों को दिया गया।