news-details

सरायपाली : पुलिस प्रशासन ने शाम 6 बजे के बाद दुकान का संचालन करने वालों पर शुरू की कार्रवाई.

महासमुंद कलेक्टर ने शाम 6 बजे के बाद सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं । सरायपाली शहर में पुलिस प्रशासन ने सड़क पर उतर कर 6 बजे के बाद दुकान का संचालन करने वालों पर बंद करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है ।

बता दें कि पुलिस प्रशासन और नगर प्रशासन की ओर से पूर्व से ही जिला कलेक्टर के आदेश का पालन करने के लिए मुनादी कराई गई थी । बता दें कि जिले में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं,  जिसके बाद कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं ।

हालांकि अभी तक किसी भी तरह के लॉकडाउन जैसे हालात नहीं हैं,  लेकिन शाम 6 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू  का ऐलान पहले ही कलेक्टर की ओर से किया जा चुका है । पुलिस प्रशासन और नगर प्रशासन की ओर से की गई इस कार्यवाही के बाद 6 बजे के बाद सड़कों पर अनावश्यक घूमने वाले और बगैर मास्क के घूमने वाले तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का संचालन करने वालों में हड़कंप मचा है ।




अन्य सम्बंधित खबरें