news-details

सारंगढ़ तहसील में 10 से अधिक उचित मूल्य की दुकानों में भेजे गए स्तरहीन चावल...एसडीएम ने दिए जांच के आदेश.

सारंगढ़ में एक तरफ कोरोना का कहर जारी है वही दूरी ओर ग्रामीणों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है । तहसील के 10 से अधिक शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में सत्र 2019 और 20 का अमानक चावल वितरण के लिए भेजा गया है ।जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत दानसरा में पुरुषोत्तम राइस मिल के द्वारा पीडीएस में जमा किया गया 2019 /20 का चावल जो वर्तमान में खाने योग्य नही है ग्रामीणों में वितरण किया जा रहा है। दानसरा के जनप्रतिनिधि महेंद्र गुप्ता ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में पुरुषोत्तम राइस मिल का पाखड़ चावल भेजा गया जिसे ग्रामीणों में वितरण किया जा रहा है कहा कि इस कोरोना काल मे ग्रामीणों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसपर जिला व स्थानीय प्रशासन को ध्यान देकर दोषियों पर कार्रवाई करना चाहिए।

गौरतलब है कि ग्राम दानसरा में जिस राइस मिलर्स का चावल वितरण करने के लिए भेजा गया वह पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजेश अग्रवाल का है जो पहले भी बहुचर्चित पाखड़ चावल कांड मामले में लिप्त पाया गया था । हालांकि सारंगढ़ पीडीएस के कर्मचारी और प्रभारियों का कहना है कि यह चावल वितरण के लिए कलेक्ट्रेट रायगढ़ से आदेश किया गया है जिसकी जानकारी सारंगढ़ एसडीएम को भी है । लेकिन इस संबंध में जब हमने एसडीएम नन्द कुमार चौबे से जानकारी लिया तो उन्होंने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि मुझे इसकी जानकारी नही है वही उन्होंने मामले की गंभीरता और कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसडीएम नन्द कुमार चौबे ने खाद्य निरीक्षक एव क़्वालिटी इंस्पेक्टर को जांच के आदेश दिए है ।




अन्य सम्बंधित खबरें