news-details

छत्तीसगढ़ में कोरोना में मचाया हाहाकार, 24 घण्टे 14098 नए मरीज, 97 मौतें भी

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है। एक ही दिन में 14 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं, तो वहीं 97 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में कोरोना का ये सबसे भयावह आंकड़ा है। प्रदेश में 24 घंटे में 14098 कोरोना के नये मरीज मिले हैं, वहीं 4668 मरीज ने कोरोना से जंग भी जीती है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 85860 हो गयी है।

रायपुर में 24 घंटे में 3797 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 2172 नये केस आये हैं। राजधानी रायपुर में आज 42 लोगों की मौत हुई है, जबकि दुर्ग में 23 लोगों की जान गयी है। राजनांदगांव में 978, बालोद में 385, बेमेतरा 381, कवर्धा में 538, धमतरी 384, बलौदाबाजार में 717, महासमुंद में 533, गरियाबंद में 193, बिलासपुर में 895, रायग़ढ़ में 480, कोरबा में 429, जांजगीर में 493, मुंगेली में 198, सरगुजा में 194, कोरिया में 138, सूरजपुर में 235, जशपुर में 250, बस्तर में 149, कांकेर में 229 नये मरीज मिले हैं। मौत रायपुर में 42, दुर्ग में 23, राजनांदगांव में 14, धमतरी में 4, बेमेतरा में 2, महासमुंद में 3, गरियाबंद में 1, रायगढ़ में 1, मुंगेली में 2, सरगुजा में 1, जशपुर में 2 और कोंडागांव और बेमेतरा में 2-2 मौत हुई है।




अन्य सम्बंधित खबरें