news-details

सिटी डिस्पेंसरी में भी मरीजों की कोविड-19 टेस्ट होनी चाहिए - हरदीप सिंह रैना

सराईपाली में कोविड-19 के लगातार मामले बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए सराईपाली की सिटी डिस्पेंसरी पुराना सरकारी अस्पताल में कोविड-19 की जांच शुरू किए जाने की मांग उठने लगी है
सराईपाली नगर पालिका क्षेत्र वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद सभापति हरदीप सिंह रैना ने कहा कि सराईपाली में जिस प्रकार कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है को ध्यान में रखते हुए पुराने सरकारी अस्पताल सिटी डिस्पेंसरी में भी मरीजों की कोविड-19 टेस्ट होनी चाहिए , सिटी डिस्पेंसरी में कोविड-19 सेंपलिंग होने से करोना पीड़ित आसानी से जांच के लिए पहुंचेंगे जिससे उनको सही समय पर सही इलाज मिल पाएगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराईपाली 100 बिस्तर अस्पताल दूर होने के कारण संक्रमित होने के बावजूद बहुत से लोग जांच करवाने नहीं जाते हैं, जो की चिंता का विषय है।

पार्षद हरदीप सिंह रैना ने जिला प्रशासन एवं सराईपाली स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया है की उप स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण कराए जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक मिल सके शहर तथा गांव में बने उप स्वास्थ्य केंद्रों में यह सुविधा होने से आमजन को भारी राहत मिलेगी और टीकाकरण के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के लिए जो भीड़ हो रही है उससे भी राहत मिलेगी क्योंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में करुणा मरीजों की जांच भी हो रही है और टीकाकरण भी जिसे ध्यान में रखते हुए उप स्वास्थ्य केंद्रों के जरिए टीकाकरण कराया जाना सहज एवं सुरक्षित है।




अन्य सम्बंधित खबरें