news-details

महासमुन्द : कोविड से होने वाले सभी प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कार्यालय में कंट्रोल रूम प्रारंभ...

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारीडोमन सिंह के निर्देश पर जिले में नोवेेल कोरोना वायरस कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में कोविड से होने वाले समस्त प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कार्यालय में कंट्रोल रूम प्रारंभ की गई है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07723-223305 है। कंट्रोल रूम सुविधा 24 घंटे रहेगी। इस कार्य के लिए डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल को नोडल अधिकारी एवं श्रम  विभाग के श्रम पदाधिकारी डी.क.े राजपूत को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा हेल्पलाइन सुविधा के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की 08-08 घंटे की तीन पालियों में ड्îूटी लगाई गई है।

प्रथम पाली में सुबह 6ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक समाज कल्याण विभाग के अनिल कोसरिया एवं श्रम कार्यालय विभाग के  धनेश्वर यादव की ड्îूटी लगाई गई है। इसी प्रकार द्वितीय पाली में दोपहर 2ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक आदिवासी विकास विभाग के अमित साहू एवं राकेश चंद्रवंशी की ड्îूटी लगाई गई है। इसके अलावा तृतीय पाली में रात्रि 10ः00 बजे से सुबह 6ः00 बजे तक राज्य कर विभाग के बसु कुमार हरबंस एवं जिला खेल विभाग के  शांतनु कुमार गुप्ता की ड्यूटी लगाई गई है। इन कर्मचारियों द्वारा हेल्पलाइन नम्बर में आने वाले काॅल्स का पंजी संधारण करेंगे एवं समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करायेंगे।




अन्य सम्बंधित खबरें