news-details

लाॅकडाउन में भी रक्तदान सेवा समिति के महिला रक्तदाता रक्तदान में पीछे नहीं

देश में आम तौर पर ब्लड बैंको में ब्लड आसानी से मिल ही जाते थें, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण रक्तदान में कमी देखने को मिली है, अस्पताल और ब्लड बैंकों में नियमित रूप से रक्त दानकर्ता जाने से हिचक रहे हैं, कारण है संक्रमण हो जाने का भय समझे या भ्रम और लॉकडाउन के नियम इसी बीच महिलाएं मानवता का परिचय देते हुए आगे आ रही हैं, रक्तदान सेवा समिति एक समाजसेवी संगठन है जिसका राज्य भर में नेटवर्क फैला हुआ है, उसके मुताबिक रक्तदान हेतु लोग में पहले तो जागरूकता की कमी है और लोगों में भ्रम समझे या डर है कि वे अगर अस्पताल या फिर ब्लड बैंक रक्तदान के लिए जाएंगे तो उन्हें संक्रमण होने का खतरा रहेगा, हालांकि ऐसा नहीं है, अगर साफ-सफाई और सावधानी से रक्तदान किया जाए तो संक्रमण के जोखिम का सवाल ही नहीं है, ब्लड डोनर हो या फिर प्लाज्मा डोनर उन्हें सम्मान की नजर से देखना होगा, अनेक राज्यों में इमरजेंसी ऑपरेशन, कैंसर के इलाज, थैलेसीमिया जैसे इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में खून नहीं मिल पा रहा है इसे देखते हुए रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ में केवल सोशल मीडिया के द्वारा रक्तदाता उपलब्ध करवाने के तत्पर है, यह वाक्या एक महासमुंद जिले के सरायपाली नगर का है जहां शुभा हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला को ब्लड की आवश्यकता पड़ी परिजन में भी सक्षमता नही थी तब सीता दास निवासी बसना तक रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ का मैसेज पहुंचा उन्होंने तत्काल अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रक्तदान की इच्छा जताई जबकि नगर में लॉकडाउन की परिस्थिति है फिर भी कड़ी धूप में उन्होंने समाज सेवी होने का फर्ज निभाया इसलिए आप सभी इनसे प्रेरणा लेते हुए रक्तदान के लिए जागरूक होकर आगे आइए,

हम सभी कोरोना योद्धाओं जैसे डॉक्टर,पुलिस, सफाई कर्मी, विद्युत कर्मी अन्य आदि का साथ देते हुए समाज में फैले इस बीमारी के साथ ही रक्त की कमी से जुझने वाले मरीजों की मदद करें, रक्तदान सेवा समिति संचालकों के व्दारा ब्लड के ज़रूरतमंदों मरीजों निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराने के साथ-साथ लाॅकडाउन नियमों पालन एवं सोशल डिस्टेंस, साफ-सफाई रहने हेतु जागरूक किया जा रहा है, इसमें मुख्य रूप से समिति संचालक मुस्तफिज आलम, पुरूषोत्तम प्रधान, अनिश सुरजाल, पदमन पटेल, उमेश सामल, लोकेश सिंह, पंकज मेश्राम, सुनील सागर, उत्तम कठार, भोजराज बारिक, रितेश साहू, गोपाल राजपूत, धर्मेंद्र तांडी, ओमप्रकाश बघेल, झनकराम मिरी, आदित्य मोहन पंडा, मायाराम साहू, हेमनाथ सिदार, विनय राणा, मोहन यादव, सोहन सिदार, जगन्नाथ साहू, डूमेश राणा, अनूप तांडी, सुमित विशाल, भेषकुमार नायक, नवीन साहू, पदमन पटेल, मनीष पटेल, डोलामणी राणा, पूर्णचंद पटेल, पुरूषोत्तम यादव, कमलेश पटेल, विक्की विशाल, विकास प्रधान, पवन सिदार, योगेश साव, शरद प्रधान, आकाश राजपूत, विक्की पटेल, विद्या पटेल, गोवर्धन भोई, राज राणा, नवीन मालाकार, अविनाश कर, प्रमोद दास वैष्णव, वेदप्रकाश कुम्हार, रहस यादव, नरेश पटेल, उसतराम रात्रे, हीरालाल पटेल, हेमन्त ठाकुर, ज्ञानेश साहू, यशवंत साहू, कमल प्रसाद साहू, विनोद रात्रे, अनिल प्रधान, कृष्णा मांझी, संजू बंजारा, कबीराज बारिक, दामोदर भोई, अमित बेहरा, बद्रीनाथ साव, आमनी भार्गव, मुन्ना साहू, विकास, अशोक, योगेश भोई, ममता साहू,मोहसिन खान




अन्य सम्बंधित खबरें