news-details

गस्ती के दौरान, खुला हुआ देख कर दुकान को जुर्माना सहित किया गया सील

जशपुर जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संख्या को देख ज़िले में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है।ज़िले में 18 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन होने के कारण किसी तरह की लॉकडाउन का पालन नही करने वालों पर शक्ति से निगरानी भी किया जा रहा है।शुक्रवार को तहसीलदार डॉ टी डी मरकाम और थाना प्रभारी भगत ने अपने टीम के साथ बेतरा,रेंगले कुटमा सहित कई ग्राम का दौरा किये।तहसीलदार मरकाम और थाना प्रभारी भगत गस्ती के दौरान बगीचा के हर्ष साड़ी सेंटर को खुला हुआ देख कर जुर्माना सहित दुकान को सील कर दिए।

बगीचा के ही गोयल हार्डवेवयर के दुकान खुला होने के कारण 3 हजार का जुर्माना किया गया।वहीं बेतरा के प्रमोद यादव के दुकान खुला होने के कारण 2 हजार की जुर्माना का चालान काटा गया।तहसीलदार मरकाम cmo बगीचा और थाना प्रभारी भगत लोगों को भीड़ भाड़ न करने अनावश्यक न घूमने,मास्क लगाने सहित कोरोना के टीकाकरण में भाग लेने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें