किसान जरुर पूरा कर लें ये काम, जारी होने वाली है पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 22वीं किस्त की राशि का भुगतान माह फरवरी 2026 में किसानों के बैंक खाते में डीबीटी (आधार बेस्ड पेमेंट एनेबल) के माध्यम से किया जाएगा। योजना के तहत किसानों को हर 3 माह में 2000 रूपए, इस तरह प्रतिवर्ष कुल 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
उप संचालक कृषि टीकम सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई-केवायसी 513, लैण्ड सीडिंग 87, आधार सीडिंग 1051 एवं सस्पेक्टेड केस में 1692 हितग्राहियों के लंबित प्रकरण है।
उन्होंने किसानों से नजदीकी लोक सेवा केन्द्र, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, कृषक संगवारी के माध्यम से सस्पेक्टेड केस में लंबित प्रकरणों का भौतिक सत्यापन पूर्ण कराकर पीएम किसान वेबसाईट पर फार्मर कार्नर अंतर्गत नवीन विकल्प अपडेट मिसिंग इनफार्मेशन के माध्यम से निराकरण कराने तथा ई-केवायसी एवं आधार सीडिंग के लिए अपने संबंधित बैंक शाखा से संपर्क करने कहा है। उन्होंने निर्धारित प्रकिया पूर्ण कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त की राशि का लाभ लेने की अपील की है।