news-details

CG ब्रेकिंग : मां दंतेश्वरी मंदिर में चोरी, लाखों के सोने-चांदी के आभूषण और पीतल की मूर्तियां उड़ा ले गया चोर

जगदलपुर। बीती रात बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर में एक चोर ने सेंध लगा दी जिसमें चोर ने मंदिर के अंदर माता काली के विग्रह से स्वर्ण हार और माता दंतेश्वरी के विग्रह से रजत हार में जड़ित लॉकेट को चोरी कर लिया है । सारी चोरी के घटना मंदिर के सीसीटीवी में कैद हो गई।

मंदिर के पुजारी उदय पाणिग्राही सुबह जब मंदिर खोलने पहुंचे तो उन्हें दरवाजा टूटा हुआ मिला जिसके बाद पुलिस को चोरी की सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम माता मंदिर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बस्तर में पूजा का मुख्य केंद्र और आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर में चोरी की घटना से नगरवासियों में रोष देखने को मिला।

मंदिर प्रबंधन के अनुसार मंदिर से राजपरिवार द्वारा वर्ष 2024 में अपनी कुलदेवी माता काली को समर्पित किया गया स्वर्ण हार जिसकी वर्तमान अनुमानित कीमत 7 से 8 लाख बताई जा रही है , तथा माता दंतेश्वरी का चांदी के हार जिसमें स्वर्ण लॉकेट लगा हुआ था और देवी देवताओं की 3 पीतल की मूर्तियां चोरी ने चोरी कर ली है।

 

घटना देर रात लगभग 1 बजे की बताई जा रही है, सीसीटीवी फुटेज में एक नकाबपोश चोर रॉड लेकर मंदिर के अंदर दिखाई दे रहा है जिसमें वह मंदिर के विग्रहों से आभूषण चोरी करता दिखाई दे रहा है।

मामले तहसीलदार राहुल कुमार गुप्ता ने कहा कि उन्हें चोरी की सूचना मिली थी जिसके बाद वह यहां पहुंचे हैं ,उन्होंने बताया कि मंदिर की सुरक्षा में दो गार्ड तैनात रहते हैं । उन्होंने कहा मिली जानकारी के अनुसार चोर पिछले दरवाजे से अंदर घुसा था।मामले की जांच की जा रही है।

बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने इस विषय में कहा कि माता दंतेश्वरी मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है जिसमें पुलिस घटना की जांच कर रही है । उन्होंने बताया अबतक मिली जानकारी अनुसार के काली माता का सोने का एक हार और दंतेश्वरी माता से चांदी का हार जिसमें सोने का लॉकेट लगा हुआ था चोरी हुआ है। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने कहा पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

जिले के सबसे बड़े और प्रमुख मंदिर में चोरी की इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर परिसर में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं होने के कारण इस तरह की घटना संभव हो पाई।



अन्य सम्बंधित खबरें