news-details

CG : 40 साला पुराना 80 फीट लंबा पुल रातों-रात गायब, अब 5 आरोपी पकड़ाए, 10 की तलाश जारी

कोरबा। जिले में 40 साल पुराना लोहे का पुल काटकर चुराने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है लेकिन कबाड़ी सहित 10 आरोपियों की अभी भी तलाश की जा रही है। बता दें कि 15 आरोपियों ने मिलकर ढोढ़ीपारा इलाके में बने पुल में लगी लोहे की 15 टन रेलिंग की चोरी की थी। मामला रामपुर सिविल लाइन थाने के सीएसईबी चौकी का है।

  17 जनवरी की रात आरोपी अपने साथ गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और एलपीजी सिलेंडर लेकर आए थे। अगले दिन सुबह जब आधा पुल गायब मिला तो चोरी का खुलासा हुआ। उन्होंने पूरी रात मशक्कत कर पुल के 80 फीट लंबी रेलिंग के एक-एक हिस्से को काटा। फिर लोहे को काट-काटकर टुकड़े किए और गाड़ी में भरकर अपने साथ ले गए थे। बता दें कि इस पुल से नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के लोग शहर तक आते-जाते थे, पुल चोरी होने के बाद से आवाजाही बंद है।

40 साल से नहीं था कोई नुकसान

वार्ड नंबर 17 ढोढ़ीपारा के पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने बताया कि नहर किनारे लोगों की आवाजाही के लिए लगाई गई 70 से 80 फीट लंबी लोहे की रेलिंग रातों-रात गायब हो गई। चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर इसे काटा, जिसके कुछ हिस्से नहर में भी गिरे मिले। यह चोरी तब सामने आई जब सुबह लोग वहां से गुजरे।

जानकारी के मुताबिक, पुल 40 साल पुराना था। इसमें लगी मोटे मोट लोहे की प्लेट इतनी मजबूत थी कि 40 साल से इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।

लोहे के स्ट्रक्चर को भी पार

पार्षद श्रीवास ने यह भी बताया कि चोरों ने केवल इस पुल की ही चोरी नहीं की, बल्कि इसी क्षेत्र में ढेंगुरनाला के ऊपर नगर पालिका निगम की जल आवर्धन योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन को सहारा देने के लिए बनाए गए लोहे के स्ट्रक्चर को भी पार कर दिए।

इसमें लगे लोहे के एंगल को लगभग 15 फीट तक काट कर ले गए। इससे पाइपलाइन की सुरक्षा भी चरमरा गई है। जल्द ही पाइपलाइन को सपोर्ट नहीं किया जाता है तो पाइपलाइन भी गिर सकती है। पाइपलाइन गिरती तो पानी की समस्या हो जाती।

पार्षद ने आशंका जताई कि यदि रेलिंग के निचले हिस्से और सपोर्टिंग एंगल्स को भी काट दिया जाता है, तो पाइपलाइन का एक बड़ा हिस्सा गिर सकता है, जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

 

5 आरोपी गिरफ्तार

शिकायत पर चौकी सीएसईबी में अपराध क्रमांक 53/2026, धारा 303(2), 112(2), 317(2)(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस टीम ने साइबर सेल कोरबा और चौकी सीएसईबी पुलिस को पतासाजी में लगाया। तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर सूचना और लगातार जांच के आधार पर कुल 15 आरोपियों की पहचान की गई।

इनमें असलम खान, मुकेश साहू उर्फ बरबटी, शिवा, सोनू मेमन, सुमित साहू, आदित्य यादव उर्फ आदि और केशवपुरी गोस्वामी उर्फ पिक्चर जैसे नाम शामिल हैं। इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार आरोपियों ने रशियन हॉस्टल के पास नहर पुल से लोहे की रेलिंग/पुल को गैस कटर से काटकर चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उनके कब्जे से कटी हुई लोहे की रेलिंग बरामद की है।

गिरफ्तारी के बाद, इस मामले में फरार चल रहे 10 अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस चोरी में शामिल अधिकांश आरोपी कबाड़ व्यवसाय से जुड़े हैं और लंबे समय से इस तरह के काम करते आ रहे हैं।

न्यायिक रिमांड पर आरोपी

गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को थाना सिविल लाइन रामपुर द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में साइबर सेल कोरबा और चौकी सीएसईबी पुलिस की भूमिका सराहनीय रही।

अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कोरबा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या चोरी से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।


अन्य सम्बंधित खबरें