news-details

महासमुंद : महर्षि विद्या मंदिर में श्रद्धा एवं उत्साह के मनाया गया साथ बसंत पंचमी का पर्व।

महर्षि विद्या मंदिर, महासमुंद में दिनांक 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विद्या की देवी माँ सरस्वती एवं गुरु परंपरा की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पीले वस्त्र धारण कर बसंत ऋतु के आगमन का स्वागत किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार तिवारी ने अपने उद्बोधन में बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे ज्ञान, बुद्धि एवं संस्कारों का पर्व बताया तथा विद्यार्थियों को निरंतर अध्ययन और अनुशासन के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। इसके पश्चात विद्यालय के ध्यान शिक्षक सुभाष पांडे एवं संदीप शर्मा द्वारा भवातीत ध्यान सभी को करवाया गया कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


अन्य सम्बंधित खबरें