महासमुंद : आर.बी.सी. 6-4 के तहत 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 5 मृतकों के निकटतम वारिसान के लिए चार लाख रुपए के मान से कुल 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बेलसोंडा के मृतक भारत ध्रुव की माता नंदिनी ध्रुव के लिए एवं सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम रक्शा के मृतक शोभाराम पाण्डे की पत्नी गोमती पाण्डे के लिए, ग्राम छिंदपाली के मृतक राकेश साहू की पत्नी देवकुमारी के लिए व ग्राम अमरकोट के मृतक रामलाल भोई की पत्नी देमोती के लिए तथा आग में जलने से मृत्यु होने पर महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत गंजपारा वार्ड 10 की मृत्तिका लक्ष्मी पाटकर के पति दुर्गा प्रसाद पाटकर के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।