news-details

CG News : 07 पंचायत सचिवों के कार्य में प्रगति नहीं आने तक वेतन रोकने के दिए गए निर्देश

सूरजपुर,  राज्य शासन से पीएम आवासों को तीव्र गति से पूर्ण करके सभी हितग्राहियों को आवास की किस्तें एवं मनरेगा अभिसरण से मिलने वाली मजदूरी राशि को प्रदाय किए जाने के निर्देश है। कलेक्टर एस. जयवर्धन एवं सीईओ जिला पंचायत विजेंद्र सिंह पाटले के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देश में आवास योजना निरंतर प्रगति की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।

कार्यों का ग्राम पंचायतवार अवलोकन करने पर संज्ञान में आया कि भैयाथान के 29, ओड़गी के 29, प्रतापपुर के 27, प्रेमनगर के 19, रामानुजनगर के 19 एवं सूरजपुर के 38 ग्राम पंचायतें योजना के कार्यों में खराब प्रदर्शन कर रहे है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजेंद्र सिंह पाटले की अध्यक्षता में संबंधित ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायत के अमले का क्रमशः तीन पालियों में विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत पाटले द्वारा निर्देशित किया गया है। प्लिंथ निर्माण के लिए लंबित सभी आवासों को अनिवार्य रूप से 05 फरवरी 2026 तक प्लिंथ निर्माण कराते हुए, टैगिंग किया जाना है तथा समस्त द्वितीय किस्त प्राप्त आवासों को 20 फरवरी 2026 तक पूर्ण किया जाना है।

इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों में स्वीकृति के विरुद्ध लंबित सभी आवासों को 25 फरवरी 2026 तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही मनरेगा का 90 दिवस का राशि भी दिए जाने का कार्य पूर्ण किया जाना है। निर्धारित समयावधि में आवास पूर्ण नहीं होते है तो हितग्राहियों को मनरेगा मज़दूरी की राशि नहीं मिल पाएगी। इसी वित्त वर्ष में सभी कार्यों को पूर्ण किया जाना है।

मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लंबित कार्यों को भी 15 फरवरी 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश प्राप्त है। सीईओ जिला पंचायत विजेंद्र सिंह पाटले द्वारा बताया गया कि आवास निर्माण के लिए यह सबसे आदर्श समय है। इसमें थोड़ा भी विलम्ब करते है तो आवास लंबे समय के लिए लंबित रह जाएगा और आवास को पूर्ण करने में कठिनाई होगी। अतः सभी हितग्राही एवं टीम बाद की समस्याओं से बचने के लिए फ़रवरी माह में ही सभी आवासों को पूर्ण कर लें।

उक्त बैठक में योजना के जिला समन्वयक, आवास समन्वयक, जनपद से एसडीओ आरईएस, पीओ नरेगा, बीसी आवास योजना, उप अभियंता, तकनीकी सहायक, संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक व आवास मित्र उपस्थित रहें।


अन्य सम्बंधित खबरें