news-details

महासमुंद : पुलिस ने स्कॉर्पियो से पकड़ा 40 लाख का गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद। जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी है। थाना कोमाखान क्षेत्र में पुलिस ने 80 किलो ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में 2 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।


गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG04QL0907, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है, उसे भी पुलिस ने जब्त किया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। जनवरी माह में अब तक 1920.610 किलो गांजा, जिसकी कुल कीमत 9 करोड़ 60 लाख 33 हजार रुपये, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा जब्त की जा चुकी है।



पुलिस के अनुसार End to End और फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के तहत सोर्स और डेस्टिनेशन पॉइंट तक सख्त कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को नारकोटिक एक्ट की धारा 20(B)(ii)(C) और 29 के तहत न्यायालय में पेश किया गया है।


अन्य सम्बंधित खबरें