news-details

ग्राहकों को समान देते रंगे हाथ पकड़ाया....दुकान सील

जशपुर जिले में एक ओर लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले को 11 अप्रैल 2021 से 26 अप्रैल 2021 प्रातः 6 बजे तक सम्पूर्ण जिले को कंटेन्मेंट जॉन घोषित कर दिया है एवम कोरोना का कहर के बीच जिले में लगातार लोक् डाउन का उलंघनन करने वालों पर प्रशासन की पैनी नज़र है वहीं आज नवीन तहसील सन्ना तहसीलदार उदयराज सिंह में आज बड़ी कार्यवाही करते हुए जशपुर रोड स्थित ( ग्रामीण बैंक के नीचे)राजकुमार गुप्ता का दुकान में ग्राहकों को समान देते रंगे हाथ पकड़ाया लॉक डाउन के समय मे सामग्री बेचते पाए जाने पर दुकान सील कर दिया गया है आपको बता दें कि जसपुर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त है

वही चंद लालची लोगों के द्वारा दो पैसो के चक्कर में कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा है वहीं आज तहसीलदार उदय राज सिंह ने बड़ी कार्यवाही करते जसपुर रोड स्थित राजकुमार गुप्ता की दुकान आज सुबह 7:45 बजे सन्ना जशपुर रोड मे दुकान खोलकर पेट्रोल व अन्य किराना खाद्य सामग्री बेचते दुकानदार राजकुमार गुप्ता रंगेहाथ पकड़ाया तहसीलदार सन्ना उदय राज सिंह ने 10000 रु जुर्माना के साथ दुकान सील किया गया । इस बड़ी कार्रवाई में तहसीलदार सन्ना उदय राज सिंह सन्ना थाना प्रभारी राम लोचन गुप्ता,सन्ना सचिव प्रदीप गुप्ता,समेंदर मिंज,प्रदीप पांडे उपस्थित थे । बता दें कि जिले के सन्ना तहसील में दुकानदारों की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है जिसके कारण उनका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ सकता है वही लगातार सन्ना में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन दुकानदार सुबह 4:00 बजे दुकान खोल कर सामग्री बेच रहे हैं सन्ना दुकानदारों से अपील है कि कृपया 4:00 बजे दुकान खोल कर सामान ना बेचें एवं लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ ना करें अपने और अपने परिवार का ध्यान रखें । लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर आपकी दुकान भी सील हो सकती है




अन्य सम्बंधित खबरें