news-details

संन्ना तहसीलदार उदय राज सिंह टीकाकरण के लिए लोगों को कर रहे जागरूक

जशपुर जिला सन्ना तहसीलदार उदय राज सिंह इन दिनों कोरोना महामारी से लोगों को जागरूक कर टीका लगवाने के लिये प्रेरित करने में लगे हैं। इनके द्वारा पाठ क्षेत्रों में पहुंच कर लगातार लोगों को जागरूक कर टीका लगवाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार संन्ना तहसीलदार उदय राज सिंह इन दिनों जागरूकता अभियान में व्यस्त हैं, कोरोना महामारी के लक्षण व इसके बचने के उपाय सविस्तार बता दें कि लोगों को क्रमशः जागरूक किया जा रहा है, साथ ही कोरोना नियमों का पालन करते हुवे घरों में ही सुरक्षित रहने और कोरोना वैक्सीन लगवाने का बात भी बताया जा रहा है।

इस क्रम में तहसीलदार पाठ क्षेत्र अंतर्गत महुवा ग्राम के कापूटोली बस्ती पहुंचे। यहाँ इनके द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया और कोरोना वैक्सीन के फायदे बताते हुवे इसे लगाने के लिये प्रेरित भी किया।तहसीलदार ने यहाँ बताया कि कोरोना महामारी से बचने मास्क लगा सोशल डिस्टेंश का पालन अनिवार्य करें,साथ ही समय समय पर हाथों को पानी अथवा साबुन से धोकर सिनेटाइजर लगाएं। इसके बाद तहसीलदार ने पाठ क्षेत्र के कई ग्रामों में जाकर लोगों को जागरूक किया।इस दौरान पाठ क्षेत्र में कई दुकानदार पीछे के दरवाजे से बढ़े दामों में सामानों की बिक्री कर रहे थे जिनको समझाईस भी दिया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें