news-details

बेवजह घूमने वालों को रायगढ़ पुलिस द्वारा दिया जा रहा अनोखा दण्ड... चौक की पहरेदारी की मिल रही सजा, तो कहीं कराया जा रहा शारीरिक कार्य, कहीं दिया जा रहा मास्क गिफ्ट...

सारंगढ़ कोरोना कर्फ्यू में बेवजह सड़कों पर घूम रहे युवाओं को थाना प्रभारी व स्टाफ जुर्माने के साथ दुबारा नियमों का उल्लंघन नहीं करने की शपथ दिलाकर सड़क पर शारीरिक परिश्रम कराया जा रहा है जिससे उन्हें सबक मिल सके ।

राजपत्रित अधिकारीगण भी प्रतिदिन चौंक चौराहों में स्टाफ के साथ व्यवस्था बनाते एवं अनावश्यक घूम रहे लोगों को समझाईश देते नजर आ रहे है । आज सुबह एसडीओपी सारंगढ़ जितेन्द्र खुंटे एवं थाना सारंगढ़ स्टाफ द्वारा अनावश्यक आवाजाही कर रहे लोगों से पूछताछ कर घंटों चौंक की पहरेदारी करने का दंड दिये । रात्रि सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर, डीएसपी अंजु कुमारी केवड़ाबाड़ी चौंक पर कोतवाली पुलिस के साथ आने-जाने वालों से पूछताछ कर बेवजह घूम रहे रहे लोगों के चालान कटवाये ।

जूटमिल टीआई अमित शुक्ला प्रतिदिन की तरह अपने क्षेत्र में अपने स्टाफ के साथ फुट पेट्रोलिंग कर बहानेबाजों को सड़क पर शारीरिक परिश्रम करने का दंड दिये ।
शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने में सक्रिय दिखी । ग्राम भ्रमण करते छाल टीआई विवेक पाटले मुख्य मार्ग में निकले लोगों से उनके आवाजाही का कारण पूछे, सही कारण पर उन्हें मास्क देकर घरों में रहने की सलाह दिये वहीं बहानेबाजों को कान पकड़ने पड़े ।




अन्य सम्बंधित खबरें