news-details

भाजपा ज़िला इकाई ने कोविड-19 से बचाव व अन्य सावधानियों के संबंध में जागरुकता की दृष्टि से चिकित्सकीय संगोष्ठी रखी

बसना/ भारतीय जनता पार्टी की महासमुंद ज़िला इकाई के तत्वावधान में कोविड-19 से बचाव व अन्य सावधानियों के संबंध में जागरुकता की दृष्टि से बसना भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने चिकित्सकीय संगोष्ठी (वर्चुअल वेबिनार) रखी गई थी। इस संगोष्ठी में राजधानी के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश अग्रवाल और प्रदेश शासन के पूर्व सीनियर मेडिकल ऑफ़िसर व भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व महासमुंद ज़िला संयोजक डॉ. एन.के. अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर चिकित्सकीय परामर्श देकर शंका समाधान किया। वेबिनार में ज़िला भाजपा अध्यक्ष व पूर्व संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी के अलावा भाजपा ज़िला प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही भी मौजूद थे।

वर्चुअल वेबिनार से ज़िले के सभी मंडल व बूथ कमेटियों से पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी जुड़े थे। अपराह्न 03 से 04 बजे तक चली इस संगोष्ठी में चिकित्सा विशेषज्ञों ने कई प्रश्नों के उत्तर भी दिए। भाजपा ज़िला अध्यक्ष श्रीमती चौधरी ने कोरोना पॉज़ीटिव रिपोर्ट आने पर शुरुआती उपायों, आरटीपीसीआर व रैपिड एंटीज़ेन रिपोर्ट की प्रामाणिकता, रेमिडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता व उपयोगिता, एचआरसीटी स्कैन की ज़रूरत व कोरोना के लक्षणों की पहचान में इसकी भूमिका, वैक्सीन के साइड इफ़ेक्ट को लेकर फैली भ्रांतियों के संबंध में सवाल पूछकर शंका समाधान करने में महती भूमिका का निर्वहन किया। श्रीमती चौधरी ने यह भी जानना चाहा कि किसी कोरोना संक्रमित को अस्पताल में भर्ती कराते समय ऑक्सीज़न लेवल कितना होना चाहिए? इसी प्रकार कोरोना की पुष्टि के लिए और कौन-कौन से रक्त परीक्षण कराने की आवश्यकता रहती है? वेबिनार में उपस्थित डॉ. गिरीश अग्रवाल व डॉ. एन.के. अग्रवाल ने सभी प्रश्नों के उत्तर देकर समाधानकारक परामर्श दिया। भाजपा ज़िला अध्यक्ष श्रीमती चौधरी ने अंत में चिकित्सा विशेषज्ञ द्वय समेत वर्चुअल वेबिनार से जुड़कर संगोष्ठी को सार्थक व सफल बनाने के लिए ज़िले के सभी भाजपा, मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।




अन्य सम्बंधित खबरें