
महुआ शराब की तस्करी करते 4 आरोपियों को चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद एवं एसडीओपी पिथौरा के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब गांजा पर कार्यवाही के निर्देश पर छिलपावन चौक झलप में नाकाबंदी किया गया वाहन चेकिंग में पचरी तरफ से आते हुए एक वाहन इनोवा कार क्रमांक सी जी 04 सी एक्स 5555 को चेक किया तो 7 जरकिन महुआ शराब मिला जिसे आरोपी 1दुर्गेश पंचसारी पिता गोपी पंचसारी उम्र 30 वर्ष निवासी मांडर 2सिद्धार्थ निषाद पिता कौशल निषाद निवासी मांडर 3 पुरन बघेल पिता घनश्याम बघेल निवासी सिलतरा हाल बेलटुकरी थाना तुमगांव एवं 4 हीरेंद्र कुमार पटेल पिता दाऊ लाल पटेल निवासी मेहंदी थाना धरसीवा से जप्त कर आरोपियों को धारा 34 ( 2 )अपकारी एक्ट में गिरफ्तार किया गया अवैध महुआ शराब परिवहन करते वाहन क्रमांक सीजी 04 सी एक्स 5555 इनोवा कीमती ₹10,00000 एवं 35 लीटर महुआ कीमती ₹7,000 एवं 4 नग मोबाइल कीमती ₹20,000 कुल 10,27,000कीमती जप्त कर थाना पटेवा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 120/2021 कायम कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा जाता है उपरोक्त कार्यवाही में ए एस आई दरबारी राम तारंग, जीवनलाल भंडारी क्रमांक 240 आरक्षक युवराज कुर्रे क्रमांक 309 ,आरक्षक संतोष यादव क्रमांक 913,आरक्षक संजय सोनी क्रमांक 736 रामशरण पात्रे क्रमांक 545, सुनील चंद्रवंशी क्रमांक 661, रामचरण यादव क्रमांक 329 शामिल रहे।