news-details

कांकेर : तालाब में डूबने से मृत्यु के दोे प्रकरणों में प्रभावित परिवारों के लिए आठ लाख रूपये स्वीकृत

भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम चिचगांव निवासी दादा और पोति की तालाब में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में कलेक्टर चन्दन कुमार ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 का प्रयोग करते हुए आठ लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किये हैं।

ग्राम चिचगांव के 57 वर्षीय केजा और उसकी पोती 01 वर्षीय कुमारी चित्राक्षी राम की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई थी, जिसके प्रकरण में कलेक्टर चन्दन कुमार ने केजा राम की पत्नी बिरझो बाई के लिए चार लाख रूपये और कुमारी चित्राक्षी के माता-पिता राजेन्द्र और नीतू के लिए चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किये है। इस प्रकार उक्त प्रकरण में आठ लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।


अन्य सम्बंधित खबरें