news-details
सांकेतिक चित्र

कांकेर : शाम होते ही हाथियों का दल पहुँच रहा गाँव, फसलों को पहुंचा रहा नुक्सान, ग्रामीणों में दहशत

भानुप्रतापपुर. क्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. हाथियों का दल फिलहाल पिछले 3 दिनों से भानुप्रतापपुर कांकेर मुख्य मार्ग के किनारे पहाड़ी की तलहटी पर अपना डेरा जमाए हुए हैं. दिनभर यहां आराम करने के बाद शाम को यह दल आसपास के गांव में प्रवेश कर ग्रामीणों का काफी नुकसान पहुंचा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 3 दिनों से हाथियों का यह दल ग्राम गोडोपारा में ही विचरण कर भोजन तलाश रहा है. ग्रामीणों के मन में हाथियों के इस दल की दहशत इतनी बैठ गई है कि ग्रामीण अपने घरों के आसपास लगाए हुए केले, गन्नों की फसल को खुद ही नष्ट करने लगे हैं. इन ग्रामीणों ने कहा कि जान से बढ़कर कुछ नहीं है. ऊपर से बारिश सिर पर है. ऐसे में अगर हाथी उनके घरों को नुकसान पहुंचाएंगे तो उनका आसरा ही छीन जाएगा. ऐसे में हाथियों को आकर्षित करने वाले इन फसलों को नष्ट करना ही उचित है. हाथियों द्वारा  लगातार फसल बर्बाद कर दिया जा रहा है. वहीं इस दल ने पिछले कुछ दिनों में लगातार कई मकानों, झोपड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है.




अन्य सम्बंधित खबरें