news-details

महासमुंद : जिले के 56 केन्द्रों पर लगेगी 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों को कोविशिल्ड की दूसरी डोज

महासमुन्द जिले के 56 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगायी जाएगी। यह डोज उन्हीं 20 केन्द्रों पर लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 11 जून 2021 को 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की डोज लगेगी। टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
कोविशिल्ड की दूसरी खुराक 45 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र हितग्राहियों को बागबाहरा विकासखण्ड के स्वास्थ्य केन्द्रों जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खम्हरिया, तेन्दूकोना, मुनगासेर, एचडब्ल्यूसी पंडरीपानी, बकमा, कुसमी, पचेड़ा, कोसमर्रा, बोकरामुड़ा, खुसरूपाली एवं एचडब्ल्यूसी कौंसरा में टीकाकरण होगा। बसना विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लंबर, एचडब्ल्यूसी लंबर, जमदरहा, चिमरकेल, कुदारीबाहरा, नवगेड़ी, सिंघनपुर, संतपाली, भुकेल, बड़ेढाबा, खोबसा, बिछिया, धानापाली, रसोड़ा, सरकंडा शामिल है।

इसी तरह महामसुन्द विकासखण्ड में जिला अस्पताल सहित स्वास्थ्य केन्द्रों जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झलप, पटेवा, सिरपुर, एचडब्ल्यूसी गढ़सिवनी, पचरी, जलकी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र सिंघी में टीकाकरण होगा। पिथौरा विकासखण्ड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी, सलही, भीथिडीह, एचडब्ल्यूसी सुखीपाली, सावित्रीपुर, छोटे लोरम, लारीपुर, गोपालपुर, धनोरा, लिलेसर, कोटगढ़ एवं मुढ़ीपार शामिल है। इसके अलावा सरायपाली विकासखण्ड के अंतर्गत एचडब्ल्यूसी केदुआ, केन्दुढार, किसड़ी, बिरकोल, बानीगिरोला, रूढ़ा, केना, अमरकोट, आंवलाचक्का, बिलाईगढ़ एवं एचडब्ल्यूसी बांजीबहाल में कोविशिल्ड की दूसरी खुराक का टीका पात्र हितग्राहियों को लगाया जाएगा।




अन्य सम्बंधित खबरें