news-details

महासमुंद : 32 केन्द्रों पर लगेगी 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों को कोविशिल्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोजतथा 18 से 44 वर्ष के हितग्राहियों को कोवैक्सीन की द्वितीय डोज

महासमुन्द जिले  के 32 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगायी जाएगी। इसी तरह 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को कोवैक्सीन की द्वितीय डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 11 जून 2021 को पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन की डोज लगेगी। टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।


इनमें बागबाहरा विकासखण्ड के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र खोपली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोमाखान, उप स्वास्थ्य केन्द्र नर्रा, सिवनी कला, समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खल्लारी तथा तेन्दूकोना में टीकाकरण होगा। बसना विकासखण्ड के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र हबेकाटा, अंकोरी, बरोली,  समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना, बड़े साजापाली एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भंवरपुर शामिल है। महासमुन्द विकासखण्ड के अंतर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र झालखम्हरिया, सोरिद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरकोनी, खट्टी, झारा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा, महासमुन्द एवं समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव शामिल है। पिथौरा विकासखण्ड के अंतर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र कौहाकुड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरा, पिरदा, भुरकोनी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा में टीकाकरण किया जाएगा। इसी तरह सरायपाली विकासखण्ड के अंतर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र बोन्दा, जलगढ़,झिलमिला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा, सिंघोड़ा, तोषगांव एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा।




अन्य सम्बंधित खबरें