
सरायपाली : कांग्रेस के ढाई साल के कार्यकाल एवं वादाखिलाफी को लेकर भाजपा की बैठक.
भाजपा जिला प्रभारी केके अग्रवाल के द्वारा कांग्रेसी सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में वादाखिलाफी के विरोध में सभी बूथ केंद्रों में विरोध प्रदर्शन करने हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक रखी गई जिसमें प्रदेश के लिए प्रभारी एवं तीर्थ घोषित किया गया आगामी 14 व 15 जून को 6 बूथ केंद्रों में कांग्रेसी सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे.
कांग्रेस के भूपेश सरकार का हाल ही में ढाई साल का कार्यकाल पूरा हुआ है लेकिन उनके इस कार्यकाल में कई वादे अभी भी अधूरे होने की बात कहतेवे भाजपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे उनके द्वारा शरीफ पाली शक्ति केंद्र एक के बूथ कार्यक्रम 10 शक्ति केंद्र दो बूथ क्रमांक 2 एवं शक्ति केंद्र जुगनी पाली में 14 जून को तथा शक्ति केंद्र परसदा, बालसी व बानीगिरोला में 15 जून को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. उक्तबैठक को मंडल अध्यक्ष दिनेश नायक पूर्व जिला पंचायत छतर सिंह नायक जिला उपाध्यक्ष विपिन उबोवेजा, ने संबोधित किया बैठक में प्रमुख रूप से युवा मोर्चा के अध्यक्ष सोनू पाढ़ी महिला मोर्चा अध्यक्ष सतपति, चंद्र कुमार पटेल, गंगाराम पटेल, हितेश यादव, उपेंद्र चौधरी, प्रमोद सागर, युवराज गोस्वामी, नीरज अग्रवाल, मनोज प्रधान, गुंजन अग्रवाल, तरनजीत उबोवेजा, उपेंद्र बंजारा, खिरेंद्र,पटेल, अभिनोव, धनंजय यादव, यशवंत पटेल, लवन पटेल, राजेश नायक, सूरज प्राणीग्राही, आयुष साहू, किशन जयसवाल, आशीष सेन सहित सभी प्रकोष्ठ के सदस्य उपस्थित थे आभार प्रदर्शन जसपाल सिंह उबोवेजा ने किया.