news-details

फरार चोर पुलिस की गिरफ्त में,जीपीएम पुलिस की लगातार कार्यवाही...

थाना पेण्ड्रा द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा वर्ष 2018 में ग्राम धोबहर में हुए चोरी के आरोपी को पंप सहित पकड़ लिया है । प्रार्थी आकाश केसरवानी पिता मदनलाल केसरवानी निवासी ग्राम धोबहर के द्वारा दिनांक 16/7/18 को थाना पेंड्रा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि गांव के पंडरी तालाब के पास इसका फार्म हाउस स्थित है जिसमें सोलर पंप लगा हुआ था किन्हीं अज्ञात चोर के द्वारा बोर में लगा पंप 3hp कीमती 25000 तथा तार लगभग 185 फीट कीमती 15000 को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर से थाना पेंड्रा में अपराध क्रमांक 295/18 धारा 379 ipc कायम कर विवेचना की जा रही थी। थाना पेण्ड्रा के द्वारा इसी तारतम्य में पंप चोरी के प्रकरणों में लगातार जांच शुरु की तो मुखबिर से सूचना मिली कि लरकेनी का राजेश कुमार मराबी की गतिविधियां संदिग्ध है, सोलरपंप बेचने की फिराक में है। थाना पेण्ड्रा की टीम के द्वारा उक्त संदेही को दरयाफ्त कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी राजेश कुमार मरावी पिता चोखन सिंह मराबी 28 साल ग्राम लरकेनी से सोलरपंप और तार कीमत 40000 रुपया जप्त किया गया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें