शिक्षक ने लगाया वैक्सीन
सेमलिया स्कूल में पदस्थ शिक्षक सुदाम मटारी नयागांव निवासी ने शनिवार को उप स्वास्थ्य केंद्र सेमलिया में 1 डोज वैक्सीन लगाया एवं लोगों को बताया की यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. अपने लिए न सही अपने सुरक्षा के लिए वैक्सीन जरूर लगाएं, इस अवसर पर मुकेश कैवर्त राधेश्याम सेठ, भूपेश सिदार ,रुकमण बारीक आदि ग्रामीणों ने भी वैक्सीन लगाया
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें