news-details

किसानो को समय पर खाद उपलब्ध ना करा पाना भुपेश सरकार की अव्यवस्था तथा संवेदनहीनता - विक्की

किसानों को खाद्य उपलब्ध कराने में प्रदेश की भूपेश सरकार फेल हो गई है जिसका खमियाजा प्रदेश के श्रमवीर किसानों को भुगतना पड़ रहा है खाद्य के अभाव में किसान मेहनत की फसल लेने में पिछड़ते जा रहे है उक्त बातें आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्की सलूजा ने कही सलूजा ने कहा कि छत्तीगढ़ की भूपेश सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से अव्यवस्तिथ व फेल है अगर सोसाइटियों से खाद्य गायब है तो छत्तीसगढ़ के धान के कटोरे से भी धान गायब हो जा रहा है जिस छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है उस राज्य में किसानों की एक मात्र आर्थिक उम्मीद खेती के लिए समय पर खाद्य उपलब्ध ना करा पाना भूपेश सरकार की लापरवाही अव्यवस्था था संवेदहिंता को दर्शाता है खाद्य आपूर्ति को लेकर किसानों के सामने यह सरकार पूरी तरह से विफल नज़र आ रही है जिससे सम्पूर्ण प्रदेश भर के किसानों के भीतर आक्रोश देखने को मिल रहा है प्रदेश भर के सोसायटी में खाद्य नहीं मिलने तथा बाहर बड़े व्यपारियों से महंगे दामों में किसानों के खाद्य खरीदी को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में हाहाकार मचा हुआ है किंतु यह सरकार कुम्भकर्णीय नींद में सोई हुई है ।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्की सलूजा ने आगे कहा कि किसानों के मुद्दे पर समय रहते भूपेश सरकार के द्वारा अगर आवश्यक पहल की गई होती तो यह परिस्थियां निर्मित नहीं होती यह बात जग-जाहिर है कि हर वर्ष प्रदेश में खेती किसानी के लिए खाद्य आवश्यक वस्तुओं में शुमार है बावजूद इसके छत्तीसगढ़ का किसान खाद्य के लिए दर दर भटक रहा है इससे पूर्व में जब छत्तीसगढ़ में पन्द्रह वर्षों तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तब डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में किसानों को पर्याप्त सुविधाएं मुहैया हो रही थी और इस तरह के हालत देखने को नहीं मिले थे किसानों के द्वारा खेतों में थरहा तो दिया गया है लेकिन अब खाद्य की उपलब्धता ना हो पाने से भय की स्तिति उतपन्न हो रही है इसलिए सरकार किसानों को अति शीघ्र खाद्य की उपलब्धता कराना सुनिश्चित करे अन्यथा भारतीय जनता युवा मोर्चा किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करने को बाध्य होगी.




अन्य सम्बंधित खबरें