news-details

राज्यपाल पुरुस्कार के लिए सहायक शिक्षक रामनाथ कुलमित्र चयनित लोरमी क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण

संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा सत्र 2020 के लिए राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन मुख्यमंत्री निवास कार्यालय रायपुर में गुरुवार 22 जुलाई 2021 को किया गया है।जिसमें राज्यपाल पुरुस्कार के लिए मुंगेली जिला के एकमात्र शिक्षक रामनाथ कुलमित्र सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला पीथमपुर का चयन हुआ है।

आपको बता दें कि रामनाथ कश्यप ने पिछले 10-12 वर्षों में अथक परिश्रम व अनुशासित भाव से शाला का विकास व सौंदर्यीकरण किया है।ग्रामवासियों के सहयोग से स्वयं का वेतन लगाकर स्कूल में सी सी कार्य,बाउंड्रीवाल, विभिन्न महापुरुषों के छायाचित्र, मूर्ति,विवेकानंद उद्यान,फव्वारा निर्माण,भारत माता की सजीव प्रतिमा,कक्षा कक्ष में रोचक व आकर्षक शैक्षणिक सामग्री निर्माण,आदर्श ड्रेस कोड,औषधीय पौधे,फलदायक वृक्ष, सजावटी पौधे तथा शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति के लिए गांववालों को स्कूल से जोड़कर अनेक कार्य किये है। उनके इस उपलब्धि पर बीईओ डी.एस. राजपूत ,एबीईओ प्रकाश तिवारी,संकुल समन्वयक गोपीनाथ कुलमित्र, मिल्लूराम यादव,युगल राजपूत, सेमरसल के शिक्षक राजकुमार कश्यप सहित शिक्षा जगत में हर्षोल्लास का माहौल है।





अन्य सम्बंधित खबरें