news-details

सरायपाली : ग्राम बैदपाली हुआ शत प्रतिशत कोरोना टीकाकृत

राष्टीय कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ नारायण साहू के निर्देशानुसार एवं खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे तथा कार्यक्रम प्रबंधक शीतल सिंह के मार्गदर्शन में उप स्वास्थ्य केंद्र झिलमिला अंतर्गत ग्राम बैदपाली में दिनांक 30 जुलाई को सभी पात्र हितग्राहियों को कोविड टीकाकरण प्रथम डोज लगाकर गाँव को आच्छादित किया गया । 

इस कार्यक्रम में गाँव के सभी लोगों का पूर्ण सहयोग रहा । विशेष सहयोग सरपंच  निसित प्रधान, पंचायत सचिव रामकुमार पटेल, सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश साहू, अभिन्न राणा, गिरीश मलिक, शिवपाल, एवं प्रमुख ग्रामीण जन निर्मल भोई, कमल भोई, दिलीप पाणिग्राही, युवराज रावल, गजानंद पाणिग्राही, देवेंद्र नायक, भुनेश्वर प्रधान ( मुन्ना ) का रहा ।

टीकाकरण सत्र में स्वास्थ्य विभाग से सुपरवाइजर कादिर खान, योगेश प्रजापति, अरुंधति सोनी, सूरज साहू, जयंत साहू, मितानिन सेतबाई, पंकजनी, वैक्सीन प्रोवाइडर उत्तम, सभी उपस्थित रहे एवं अतुलनीय सहयोग रहा । गाँव मे इस तरह जागरूकता एवं उत्साह को देखते हुए तथा स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों का सरपंच निसित प्रधान ने आभार व्यक्त किया ।




अन्य सम्बंधित खबरें