news-details

कलेक्टर ने130 आंगनबाड़ी भवन सह बाउण्ड्रीवाल निर्माण के लिए दी स्वीकृति

कलेक्टर ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और आईसीडीएस के अभिकरण मद से जिले में 130 आंगनबाड़ी भवनों के साथ बाउण्ड्रीवाल निर्माण के लिए 8 करोड़ 38 लाख 5 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रत्येक भवन 01 लाख 45 हजार रूपये की लागत से बनाये जाएंगे, जिसके लिए ग्राम पंचायतों को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।

अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्र्राम भैंसाबेड़ा, दर्रोंखल्लारी, कोरनहुर, कोकवर, चिंपोण्डी, अमोड़ी-1 कामता-2, तालाबेड़ा-1, फुलपाड़-2 सरईपारा, डांगरा, पल्लाकसा, पोडगांव-1, भैंसासुर-1, हुर्रापिंजोड़ी, टिमनार, चिचगांव, हिन्दुबिनापाल-1, केसुरबेड़ा, पदबेड़ा-1, कलेपरस-2, हिरनपाल, बागझर, गहनाबेड़ा, सरगीपाल, गावड़ेखसगांव जामपारा, छोटेतेवड़ा, बड़ेतेवड़ा डबरीपारा, लामकन्हार तथा ग्राम एड़ानार में आंगनबाड़ी भवन सह बाउण्ड्रीवाल निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

इसी प्रकार भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम धनेली सिलीबहार, कठोली मुगरटोला, मरदेल डोंगरीपारा, मरदेल खासपारा, बांसकुण्ड-1 बीचपारा, टेकाढोड़ा आमापारा, कच्चे-1 स्कूलपारा, कुल्हाड़कट्टा-1 स्कूलपारा, पिच्चेकट्टा-1 स्कूलपारा, विनायकपुर-1 स्कूलपारा, सेलगोंदी खासपारा, भैंसाकन्हार क डोंगरीपारा, भैंसाकन्हार-3 डू, भैंसाकन्हार-1 भुरसापारा, परवी कोटवारपारा, परवी शिकारीपारा, जनकपुर पटेलपारा, किनारी-2 आवासपारा, पेवारी स्कूलपारा, सोनेकन्हार बड़ेपारा, डोंगरकट्टा-2 आवासपारा, बयानार पथरापारा, पण्डरीपानी, शाहकट्टा-1 बाजारपारा, खसगांव उपरपारा, कोकड़े स्कूलपारा और जातावड़ा स्कूलपारा में आंगनबाड़ी भवन सह बाउण्ड्रीवाल निर्माण की स्वीकृति दी गई है।

चारामा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम प्रधानडोंगरीपारा खासपारा, रतेडिह आवासपारा, गिरहोला-1 स्कूलपारा, गितपहर-2 खासपारा, पण्डरीपानी डिहीपारा, पुरी-1 खासपारा, काशीपुर खासपारा, उंकारी खासपारा, उड़कुड़ा-1 खासपारा, दरहगन-1 खासपारा, चांवड़ी-1 खासपारा, तुएगहन खासपारा, बाबूकोहका-1 खासपारा में आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई है। दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम बांगाचार हल्बापारा, करकापाल-3 बिदेपारा, मेड़ो-1, मेड़ो-2, झिटकाटोला, तमोड़ा-1, हड़फड़ दामापारा, गुलालबोड़ी धुरवापारा, सोनपाल, डांगरा मांझीपारा, भीरावाही नदीपारा, कोसपराली-2 नदियापारा, हुलघाट कस्तूरपारा, हमालगांदी, भुसकी गोपालटेला, मिचेसुखई, गुड़फेल नलकसा, चाउंरगांव-1, भुरसातरहुल-2 स्कूलपारा, गोड़पाल-3 आमाटोला, कोड़ोगांव और मोहगांव स्कूलपारा में आंगनबाड़ी भवन सह बाउण्ड्रीवाल निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति दिया गया है।

कांकेर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बाबूदबेना नीचेपारा, बंगाली कैम्प सिंगारभाट, सिलतरा, पोटगांव अस्पतालपारा, पुसावण्ड तरियापारा, सरंगपाल-1 आवासपारा, कलमुच्चे तथा ग्राम तुलतुली-1 में आंगनबाड़ी भवन सह बाउण्ड्रीवाल निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम शंकरनगर, ढोरकट्टा, बारदा पटेलपारा, बड़गांव, पिपली, बड़े कापसी आवासपारा, बेलगाल, मेण्ड्रा, योगेन्द्रनगर पी.व्ही.-29, मेकावाही, कन्हारगांव नयापारा, विवेकानगर-1, सुसेनपारा पी.व्ही.-31, हरियरपुर ग्राम पंचायत में काली मंदिरपारा, ग्राम हरनगढ़, हांकेर, पानावार, सत्यानंदनगर, नेलटोला, उलिया, छोटेबेठिया, वनश्रीनगर झरनापारा, चाणक्यपुरी पी.व्ही.-9, कंचनगुण्डा, आकमेटा डेमपारा, आलोर विवेकानंदपारा, नया आलोर, नया कुरूषबोड़ी, गोविंदपुर तथा नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम पेण्ड्रावन-3 और सुरही-1 खासपारा में आंगनबाड़ी भवन सह बाउण्ड्रीवाल निर्माण के लिए कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त सभी आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण के लिए ग्राम पंचायतों को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें