news-details

कोदवाबानी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में आयोजित की गई पालकों की बैठक

विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम कोदवाबानी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी अध्ययन रत छात्र छात्राओं के पालकों की महत्वपूर्ण बैठक स्कूल भवन में आहूत किया गया।

विद्यालय के सीनियर शिक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने उपस्थित पालकों को बताया कि शासन के निर्देशानुसार आगामी 2 अगस्त सोमवार से नियमित स्कूल खुलेगा,छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक केवल कक्षा आठवीं के समस्त अध्ययन रत छात्र छात्राओं के लिए विद्यालय खुलेगा। किन्तु उपस्थित पालकों ने अन्य कक्षाओं के छात्र छात्राओं के भविष्य को देखते हुए मास्क सेनेटाइजर तथा सोशल डिस्टेंस के साथ सभी पालकों ने अपने अपने बच्चें की भविष्य तथा कोविड 19 की हालात को देखते हुए शासन द्वारा गाईड लाइन की ईमानदारी पूर्वक पालन करते हुए विद्यालय में बच्चें को भेजने सहमति जताया। एस एम सी एवं पालकों तथा ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ सर्वसम्मति से विद्यालय की संचालन के लिए प्रस्ताव पारित की गई। विद्यालय में सेनेटाइजर की छिड़काव तथा मध्याह्न भोजन में उपयोग करने वाले सभी बर्तनों व सामाग्री की साफ सफाई व स्वच्छता पर रसोईयां एवं समूह संचालक को अवगत किया गया।

इस अवसर पर शिक्षक संजय कुमार पाण्डेय,नरेन्द्र कुमार भार्गव, उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, रविशंकर राजपूत, रूखमणी ध्रुव प्राथमिक शाला प्रधान पाठक कलेश्वर सिंह ध्रुव ,मंतराम ध्रुव, दिलीप ध्रुव, पूरन लाल डहरिया ,नारायण प्रसाद साहू, कु.रोशनी सोनी पवन,कश्यप,जमुना भास्कर, मोहन देवांगन सहित पालकगण अरविन्द सिंह राजपूत ,दिनेश साहू ,रमाशंकर जायसवाल ,बरातू जायसवाल ,देव सिंह साहू, गुलाब सिंह राजपूत, दानी सिंह राजपूत, बलराम जायसवाल, जशवंत सिंह राजपूत, शिवशंकर जायसवाल, रज्जू साहू सहित पालक एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए।




अन्य सम्बंधित खबरें