news-details

मुड़पार सरपंच की बर्खास्तगी तय...पंचो व् ग्रामीणों ने लगाया मनमानी व आर्थिक अनियमितता का आरोप

मस्तुरी जनपद के ग्राम पंचायत मुड़पार (तेंदुआ) के सरपंच श्रीमती अनिता बाई के खिलाफ ग्राम पंचायत के पंचो द्वारा 22 जुलाई को अविष्वास प्रस्ताव का आवेदन मस्तुरी एसडीएम को सौपा गया गया था जिसके बाद पुन: 30 जुलाई को फिर पंचायत के 14 पंचो द्वारा फिर प्रक्रिया को आगे की कार्यवाही हेतु मस्तुरी एसडीएम से मुलाकात की जिसपर एसडीएम द्वारा वर्तमान सरपंच को नोटिस भेजे जाने जानकारी दी लेकिन सरपंच द्वारा नोटिस का जवाब नही दिया गया जबकि सरपंच को जवाब देने 1सप्ताह का समय दिया गया हैं|इस मामले में मस्तुरी एसडीएम ने मुड़पार (तेंदुआ) सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर सरपंच को पद से हटाने की कार्यवाही कर रहे है|

ग्राम पंचायत मुड़पार (तेंदुआ) के सरपंच श्रीमती अनिता बाई के द्वारा मनमानी करते हुए ग्राम पंचायत के सम्बन्ध में किसी भी तरह की जानकारी पंच एवं उपसरपंच को नहीं दिया जा रहा है वही बिना पंचायत की बिना बैठक बुलाए व् प्रस्ताव पारित किए पंचायत से राशि का आहरण तथा अपने अनुसार कार्य कराया जा रहा है| सरपंच श्रीमती अनिता बाई के द्वारा ग्राम पंचायत में पंचो-उपसरपंचो को विश्वास में लिए बिना ही पंचायत के सभी कार्य एकाधिकार से कराए जा रहे है वही बिना पंचायत प्रस्ताव पारित कराए राशि का आहारं का निजी कार्य में उपयोग किया जा रहा है वही पंचायत के आय-व्यय का हिसाब ग्राम सभा में नहीं दिया जा रहा है|

ग्रामीणों के अनुसार सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में गुणवत्ताहीन पचरी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है इसी तरह कोरोनाकाल के आरम्भ से अब तक विभिन्न वितरण सामग्री जिसमे मास्क,सेनेटाइजर, साबुन का वितरण नहीं कराया गया वही पंचायत में मुलभुत समस्या गड्डा, नाला-नाली व् सफाई कार्य नगण्य है जिसके सम्बन्ध में सरपंच द्वारा किसी भी तरह के कार्य नहीं कराए जा रहे है| ग्राम पंचायत में नल-जल योजना के तहत सभी कार्यो को नजर अंदाज किया जा रहा है वही पंचायत पदाधिकारियों को जिम्मेदारी नहीं देकर स्वयं सभी कार्यो को संचालित करने का दंभ भरा जा रहा है वही पंचायत की किसी भी समस्या व् उसके समाधान के संबंध में जानकारी मांगे जाने पर सरपंच द्वारा सम्पूर्ण जानकारी ससुर जी द्वारा दिए जाने की बात कही जा रही है जो नियम विरुद्ध है|ग्रामीणों ने सरपंच की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत मुड़पार (तेंदुआ) में शासन अधिकृत 15वे वित्त एवं मुलभुत एवं अन्य राशि का आहरण किस मद से किया जा रहा है इसकी जानकारी सरपंच द्वारा ग्राम सभा व पंचायत की किसी भी बैठक में नहीं दिया जा रहा है|

खाद्य सामग्री वितरण में सरपंच प्रतिनिधि द्वारा मनमानी करते हुए वितरण कार्य किया जा रहा है जिसकी जानकारी पंचायत के पदाधिकारियों व् ग्रामीणों द्वारा मांगे जाने पर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी जा रही है व बलपूर्वक पंचायत के कार्य संचालित किये जा रहे है| सरपंच द्वारा पंचायत में विभिन्न निर्माण कार्य कराए जाने का दंभ भरा जा रहा है

जिसके तहत सुलभ शौचालय, आंगनबाड़ी भवन, पचरी निर्माण (कुटीघाट), अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के सम्बन्ध में पंचायत के किसी भी पंचो को कोई भी जानकारी नहीं है वही गौठान में पशुशेड, चारागाह,सेड निर्माण, पानी की व्यवस्था के कार्यो में जमकर फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया गया है|

ग्रामीणों के अनुसार सरपंच द्वारा चांवल वितरण में मृत ग्रामीणों का नाम काँटा नहीं गया है वही मृतकों के नाम से चांवल सरपंच द्वारा आहरित का भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है इसी तरह ग्राम पंचायत के वृद्धो के लिए शासन की पेंशन योजना में किसी भी हितग्राही का नाम नहीं जोड़ा गया तथा किसी भी जरुरतमंद ग्रामीण का राशनकार्ड भी नहीं बनाया गया है|

ग्राम पंचायत मुड़पार (तेंदुआ) के सरपंच श्रीमती अनिता बाई के कृत्यों एवं नियम विरुद्ध पंचायत की राशि आहरण किये जाने के मामले से पंचायत पदाधिकारियों एवं ग्रामवासियो में भारी आक्रोश व्याप्त है वही देवी यादव उपसरपंच, चिंगूराम कश्यप, पंच वार्ड 1, कान्ति बाई मरार पंच वार्ड 2, गणेश राम सोनवानी पंच वार्ड 3, गणराज बाई टडर पंच वार्ड 4, मालती लहरे पंच वार्ड 5, शीतला बाई सोनवानी पंच वार्ड 6, पुनिया बाई गोंड़ पंच वार्ड 7, संतोषी बाई सिदार पंच वार्ड 9, सरस्वती सिदार पंच वार्ड 10, सिरवती मन्नेवार पंच वार्ड 11, नंदकुमार जगत पंच वार्ड 12, सकूँन बाई पंच वार्ड 13, माखन मती धनुहार पंच वार्ड 14 द्वारा सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर एसडीएम मस्तुरी के समक्ष प्रकरण पेश किया गया जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए सरपंच को पद से हटाने की तैयारी की जा रही है|




अन्य सम्बंधित खबरें