news-details

नौकरी पक्की है परंतु किए गए वादे से मुकर गए एनटीपीसी प्रशासन अधिकारी...नौकरी की मांग को लेकर अनशन पर युवा

चूंकि अनशन पर बैठे सभी युवाओं ने खानपान सब त्याग चुके हैं जिसमें अभी तक एनटीपीसी प्रशासन के द्वारा ना ही कोई आश्वासन मिला है और ना ही हालचाल पूछने आ रहे जिससे युवाओं की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है समय-समय पर पुसौर स्वास्थ्य केंद्र द्वारा बीपी व सुगर चेक किया जा रहा है। पिछले लगातार छह माह चलने वाले आंदोलन को युवाओं द्वारा इसी भरोसे स्थगित किया गया था कि उन्हें नौकरी मिल जाएगी परन्तु उन्हें क्या पता था कि एन मौके पर अपना अधिकारी बदल देगा और नया अधिकारी आकर नई बात करेगा पिछली आंदोलन में युवाओं को प्रशासन के समक्ष यह भरोसा दिलाया गया था कि इस बार सभी नौकरी पक्की है परंतु किए गए वादे से एनटीपीसी प्रशासन अधिकारी मुकर गए जिसमें युवाओं द्वारा फिर से अपनी नौकरी की मांग को लेकर अनशन पर बैठ गए हैं ।

अनशनकर्ता कौशिक गुप्ता, आरमुडा, दीनबंधु विश्वाल, नारायण साव, अरविंद प्रधान, श्याम प्रधान, संजय निषाद, गोसाई प्रधान कांदागढ़, भरत प्रधान, हरिकिशन पटेल आरमुड़ा, जितेश प्रधान बोड़ाझरिया पीताम्बर महलोई का कहना है कि “जब तक एनटीपीसी प्रशासन हमें नौकरी नहीं देगी तब तक हम बिना अन्न खाए पिए अपनी मांग को लेकर अडे रहेंगे और इस दौरान कुछ भी हमारे साथ कुछ भी अप्रिय घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार एनटीपीसी के अधिकारी आलोक गुप्ता, कन्हैया दास, विलाश मोहंती और शकील अहमद का होगा।”




अन्य सम्बंधित खबरें