news-details

संचार एवं सकर्म समिति की बैठक में निर्माण कार्यों की समीक्षा

छत्तीसगढ़ संचार एवं सकर्म समिति की बैठक जिला पंचायत के सभा कक्ष में आज जिला पंचायत एवं सकर्म समिति के अध्यक्ष हेमन्त कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने बैठक की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सेतु निर्माण और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के निर्माण एवं विकास कार्यों की विस्तृत चर्चा की गई। 

दुर्गूकोन्दल विकासखण्ड के सड़कों का निर्माण कराने की मांग किया गया, जिसमें गोड़पाल से कोवाचीटोला मार्ग, कोण्डे से दरगढ़, सुरूंगदोह से आंधेवाड़ा, गोड़पाल से भूरके, सुरूगदोह से पित्तेफूलचूर, कोडोगांव से ओडाहूर, मिचगांव से ओडाहूर, कोदापाखा से बंगाचार, मूंगूर से मदले, कर्रामाड़ से दियागांव, कोडे़कुर्से से मिचेवाड़ा, हानपतरी से डांगरा, गुलालबोड़ी से चिहरो, सटेली से चिहरो, परभेली से गुमड़ी और मेरेगांव से तुमरीसूर मार्ग का निर्माण कराने की मांग जिला पंचायत के सदस्य ने की। बैठक में जिला पंचायत के सदस्य मिथलेश शोरी, अमिता उईके, अंजली अधिकारी, नरोत्तम पडोटी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें