news-details

राशिफ़ल : 6 सितंबर 2021

सूर्योदयः- प्रातः 05:47:00
सूर्यास्तः- सायः 06:13:00
विक्रम संवतः- 2078
शक संवतः- 1943
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः-शरद ऋतु
मासः- भाद्र माह
पक्षः- कृष्ण पक्ष

चतुर्दशी तिथि 08:53:00 तक तदोपरान्त अमावस्या तिथि
तिथि स्वामीः- चतुर्दशी तिथि के स्वामी भगवान शिव जी हैं तथा अमावस्या तिथि के स्वामी पित्रदेव जी हैं।
नक्षत्रः- मघा 17:51:52 तक तदोपरान्त पूर्वा फाल्गुनी
नक्षत्र स्वामीः- मघा के स्वामी केतु जी हैं तथा पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी शुक्र जी हैं।
योगः-सिद्धि 06:00:00 तक तदोपरान्त साध्य

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 01:53:00 से 003:28:00 तक
दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पीकर जायें।
राहुकालः- राहुकाल 07:35:00 से 09:10:00 तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में तिल का तेल तथा कांसे के पात्र में भोजन करना मना है तथा इस तिथि को रिक्ता तिथि भी कहा गया है इसलिए कोई नया कार्य और मांगलिक करना करना वर्जित है।
“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्ट बनाये रखना।”

मेष (Aries) : आज आप अपने अपनों से गलतफहमियां दूर कर सकेंगे और नए वादे किए जाएंगे. मेहनत एवं अनुभव द्वारा कुछ नवीन स्थिति को पाएंगे. क्या न करें- आज पैसे का निवेश न करें.

वृष (Taurus) : आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, धन की आवक बनी रहेगी. वहीं खर्च भी बढ़ सकते हैं. विशेष प्रयास करने पड़ेंगे. क्या न करें- आज विषम परिस्थितियों में भी साहस न खोएं.

मिथुन (Gemini) :आज के दिन आप अपनी बातों को बहुत प्रभावशाली ढंग से रखने में सफल होंगे. अचानक धन लाभ या धन हानि की संभावना बन रही है. क्या न करें- आज मन को किसी के लिए भी अनियंत्रित न होने दें.

कर्क (Cancer) : आज आपके परिश्रम को उचित सम्मान मिलेगा एवं नई जिम्मेदारी का भार भी आपके कंधों पर डाला जाएगा. स्थान परिवर्तन संभव है. क्या न करें- खान-पान को असंयमित न होने दें.

सिंह (Leo) : आज के दिन आपकी सृजनात्मकता आपको अन्य साथियों से आगे ले जाएगी. खर्च की अधिकता रहेगी. प्रसन्न रहें. क्या न करें- आंखें बंद करके किसी पर विश्वास न करें.

कन्या (Virgo) : आज के दिन आपका पराक्रम और साहस खूब बढ़ा रहेगा. समाज में भी आपको मान-सम्मान मिलेगा. परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. क्या न करें-अपनी वाणी को किसी के लिए भी कठोर न करें.

तुला (Libra) : आज आपकी यात्रा सुखद एवं मनोरंजक होगी. जीवनसाथी से संबंध थोड़े बेहतर होंगे. विदेशी कारोबार से जुड़े लोगों के लिए अच्छे लाभ का योग है. क्या न करें- कोई भी जोखिम भरा कार्य आज न करें.

धनु (Sagittarius) : आज अपने कामकाज को बढ़ाने में सफल होंगे. कार्य से संबंधित यात्राओं का लाभ मिलेगा. क्या न करें- आज किसी से वाद-विवाद न करें. आज अपना धन किसी को उधार मत दें.

मकर (Capricorn) : आज का दिन प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल है. पर किसी से भी बहस करने से बचें. मनोरंजन के लिए समय जरूर निकालें. क्या न करें- आज बात का बतंगड़ न बनाएं. अपने खान-पान का भी ध्यान रखें.

कुंभ (Aquarius) : आज समाज में मान-सम्मान मिलेगा. परिवार में सुख-शांति रहेगी. किसी शुभ कार्य के होने का संकेत भी सितारे दे रहे हैं. क्या न करें- नए वाहन को लेकर असावधान न हों.

मीन (Pisces) : आज विदेशी कारोबार से जुड़े लोगों के लिए अच्छे लाभ का योग है. पिता और उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. क्या न करें-शत्रु पक्ष को आज खुद पर हावी न होने दें.




अन्य सम्बंधित खबरें